Shahrukh Khan: शाहरुख खान को मिला पार्डो अल्ला कैरिएरा अवॉर्ड, कहा- ‘ये बिल्कुल भारत में घर होने जैसा है’

बॉलीवुड के किंग खान ने इंडियन सिनेमा को अलग पहचान दिलाने में खास भूमिका निभाई है। शाहरुख खान की देश में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है ही, इसके साथ विदेश में भी उन्हें काफी पसंद किया जाता हैं। शाहरुख की फिल्में अलग-अलग भाषाओं में विदेशों में रिलीज की जाती है और वहां उनकी फिल्मों को काफी अच्छा रिस्पॉन्स भी मिलता है।

Shahrukh Khan: शाहरुख खान को मिला पार्डो अल्ला कैरिएरा अवॉर्ड, कहा- ‘ये बिल्कुल भारत में घर होने जैसा है’

Shahrukh Khan: बॉलीवुड के किंग खान (King Khan of Bollywood) ने इंडियन सिनेमा को अलग पहचान दिलाने में खास भूमिका निभाई है। शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की देश में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है ही, इसके साथ विदेश में भी उन्हें काफी पसंद किया जाता हैं। शाहरुख की फिल्में अलग-अलग भाषाओं में विदेशों में रिलीज की जाती है और वहां उनकी फिल्मों को काफी अच्छा रिस्पॉन्स भी मिलता है। वहीं शाहरुख ने एक बार फिर दुनियाभर में देश का नाम रौशन किया है। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने एक शानदार अचीवमेंट अपने नाम कर ली है। सुपरस्टार को लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल 2024 (locarno film festival 2024) में पार्डो अल्ला कैरिएरा अवॉर्ड (Pardo Alla Carriera Award) से नवाजा गया है। इसके साथ उनकी साल 2002 में रिलीज हुई फिल्म 'देवदास' (Devdas) को भी इस अवॉर्ड शो में स्क्रीन किया गया। किंग खान ने लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल (Locarno Film Festival) में अपनी खुशी का इजहार भी किया। जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। 

फॉर्मल लुक में बेहद हैंडसम लगे शाहरुख 

किंग खान को लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में पार्डो अल्ला कैरिएरा अवॉर्ड (Pardo Alla Carriera Award) से नवाजा गया है। वहीं इस इवेंट में उन्होंने ब्लैक शर्ट-पैंट के साथ मैचिंग ब्लेजर कैरी किया था। बॉलीवुड के बादशाह फुल फॉर्मल लुक में बेहद हैंडसम लग रहें थे। अवॉर्ड हासिल करने के बाद शाहरुख खान ने एक लंबी स्पीच दी। ट्रॉफी को दिखाते हुए उन्होंने कहा कि 'ये बहुत भारी है।' इसके बाद उन्होंने ट्रॉफी को एक साइड रख दिया और अपनी स्पीच को कंटिन्यू किया। शाहरुख ने बताया कि वो लोकार्नो में इटालियन भाषा सीख रहे हैं। और उन्होंने कुछ-कुछ सीख भी ली है।

ये बिल्कुल भारत में घर होने जैसा है- शाहरुख खान 

शाहरुख ने अवॉर्ड लेने के बाद स्टेज पर स्पीच दी। अपनी स्पीच में उन्होंने कहा कि मैं लोकार्नो के इस बेहद खूबसूरत, बेहद कल्चरल, बेहद क्रिएटिव और बेहद हॉट शहर में इतनी चौड़ी बांहों के साथ मेरा स्वागत करने के लिए आप सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं, जो मैं स्क्रीन पर दिखाता हूं उससे कहीं ज्यादा चौड़ी है। इतने सारे लोग एक छोटे से चौराहे पर भरे हुए हैं और इतना वॉर्म है, ये बिल्कुल भारत में घर होने जैसा है। इसलिए मुझे यहां बुलाने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। पिछली दो शाम अद्भुत रही हैं। मैं आपको तहे दिल से और भारत की तरफ से धन्यवाद देना चाहता हूं। नमस्कार और धन्यवाद, गॉड ब्लेस यू।