Pune Suicide: वीडियो बना छठी मंजिल से कूदा युवक, मालिक की बेज्जती से था परेशान
आत्महत्या करने से पहले बनाए वीडियो में तोहिद महमूद ने अपने मोबाइल फोन में एक वीडियो बनाया। वीडियो में व्यक्ति ने अपना परिचय दिया और साथ आत्महत्या जैसे मजबूत कदम उठाने के पीछे की वजह भी बताई।
Pune Suicide: महाराष्ट्र के पुणे जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक शख्स ने मोबाइल में वीडियो बनाकर सुसाइड कर लिया। दरअसल मामला पुणे जिले के कोढ़वा इलाके का है जहां मालिक के द्वारा की गई बेइज्जती से परेशान शख्स ने जान देने जैसा बड़ा कदम उठा लिया। मृत व्यक्ति ने सुसाइड करने से पहले मोबाइल में रिकॉर्ड किए वीडियो में अपने मालिक पर प्रताड़ना का आरोप लगाया।
क्या है वीडियो में
वीडियो में दिख रहा है कि व्यक्ति एक निर्माणाधीन इमारत की छठी मंजिल पर पहुंचता है और फिर एकदम से वहां से नीचे कूद जाता है। जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो जाती है।
क्या है पूरा मामला
पुणे के कोढ़वा इलाके में रहने वाले 25 साल के तोहिद महमूद शेख पेशे से एक ड्राइवर था और अरबाज वली नाम के एक शख्स के यहां ड्राइवर और सुपरवाइजर का काम करता था। आत्महत्या करने से पहले बनाए वीडियो में तोहिद महमूद ने अपने मोबाइल फोन में एक वीडियो बनाया। वीडियो में व्यक्ति ने अपना परिचय दिया और साथ आत्महत्या जैसे मजबूत कदम उठाने के पीछे की वजह भी बताई। तोहिद ने अपने मालिक अरबाज पर उसे प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है और कहा कि इसी वजह से वो सुसाइड कर रहा है।
क्यों उठाया से कदम
जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले तोहिद महमूद और अरबाज के बीच काम पर न आने को लेकर झगड़ा हो गया था। दरअसल अरबाज ने तोहिद के साथ बदतमीजी की और उसके ससुर के सामने उसे गालियां दी थी। इस वाक्ये के बाद तोहिद डिप्रेशन में चला गया था। इसके बाद 29 नवंबर को तोहिद ने कैसरबाग में चल रही एक निर्माणाधीन बिल्डिंग की छठी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली।
मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी फरार हो गया है। हालांकि कोंढवा पुलिस आगे की जांच कर रही है।