Protest by MPs in Parliament: सोनिया गांधी के नेतृत्व में विपक्षी सांसदों ने गांधी मूर्ति पर किया प्रदर्शन, नई संसद तक किया पैदल मार्च

संसद से विपक्षी सांसदों के निलंबन के खिलाफ कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी के नेतृत्व में विपक्षी दलों ने संसद भवन परिसर स्थित गांधी मूर्ति पर एकत्र होकर विरोध प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए।

Protest by MPs in Parliament: सोनिया गांधी के नेतृत्व में विपक्षी सांसदों ने गांधी मूर्ति पर किया प्रदर्शन, नई संसद तक किया पैदल मार्च

Protest by MPs in Parliament: संसद से विपक्षी सांसदों (Opposition MPs in Parliament) के निलंबन के खिलाफ कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के नेतृत्व में विपक्षी दलों ने संसद भवन परिसर (Parliament House) स्थित गांधी मूर्ति पर एकत्र होकर विरोध प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए। विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge), राहुल गांधी और दोनों सदनों से निलंबित किए गए सांसदों के साथ-साथ सभी दलों के नेता शामिल हुए।

लोकतंत्र बचाओ के पोस्टर के साथ सरकार के खिलाफ नारेबाजी

लोकतंत्र बचाओ (Save Democracy) के पोस्टर और बैनर के साथ गांधी मूर्ति पर एकत्र हुए विपक्षी नेताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। गांधी मूर्ति पर विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी के बाद सोनिया गांधी (Leader of Congress Parliamentary Party) और राहुल गांधी ने विपक्षी सांसदों के साथ-साथ नए संसद भवन तक पैदल मार्च भी किया।

ये भी पढ़ें- Parliament Winter Session 2023 Update: निलंबित सांसदों की संसद में एंट्री बैन, पार्लियामेंट चैंबर, लॉबी और गैलरी में अब नहीं मिलेगा प्रवेश

आपको बता दें कि संसद में लगातार जारी हंगामे पर कड़ी कार्रवाई करते हुए मंगलवार को लोक सभा के 49 और सांसदों को सदन से निलंबित कर दिया गया था। सोमवार को भी राज्य सभा के 45 और लोक सभा के 33 सांसदों सहित कुल 78 सांसदों को निलंबित कर दिया गया था। इससे पहले पिछले सप्ताह लोक सभा के 13 और राज्य सभा के एक सांसद को भी निलंबित किया गया था। दोनों सदनों में अब तक कुल मिलाकर 141 सांसद निलंबित हो चुके हैं।