Fighter Poster out: फिल्म 'फाइटर' से अनिल कपूर और दीपिका पादुकोण का लुक जारी, देश के लिए लड़ेंगे जंग
मार्फ्लिक्स पिक्चर्स के सहयोग से वायाकॉम18 स्टूडियो द्वारा निर्मित और प्रस्तुत, यह फिल्म भारत के 75वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर 25 जनवरी, 2024 को सिनेमाघरों में आने के लिए तैयार है।
Fighter: बॉलीवुड इंडस्ट्री की मच-अवेटेड फिल्म 'फाइटर' (Fighter) इन दिनों लगातार चर्चाओं में बनी हुई है। फिल्म की अनाउंसमेंट के बाद से ही दर्शकों के इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। ये फिल्म एक हेलीकॉपटर मिशन (helicopter mission) पर आधारित है। फिल्म से सबसे पहले ऋतिक रौशन (hrithik roshan) का पोस्टर आउट हुआ था। जिसके बाद दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर (Deepika Padukone and Anil Kapoor) का फर्स्ट लुक सामने आया है। जिसे देखने के बाद फैंस काफी खुश है।
View this post on Instagram
दीपिका का पोस्टर हुआ आउट
बॉलीवुड की गार्जियस डिवा दीपिका पादुकोण का नया पोस्टर सामने आया है। फिल्म के नए पोस्टर में दीपिका पादुकोण के अंदाज ने फैंस का ध्यान खींच लिया । फिल्म के नए पोस्टर को दीपिका पादुकोण ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। दीपिका ने इस पोस्ट में बताया है कि फिल्म 'फाइटर' में स्क्वाड्रन लीडर मीनल राठौर (Squadron Leader Meenal Rathore) का किरदार निभाते नजर आएंगी। जिन्हें उनके कॉल साइन 'मिन्नी' (Minnie') के नाम से जाना जाता है। बता दें कि एयर ड्रैगन्स यूनिट (Air Dragons Unit) में एक स्क्वाड्रन पायलट के रूप में दिखाई देंगी। बतौर हेलीकॉप्टर पायलट यह दीपिका पहला 'मिशन' है।
View this post on Instagram
अनिल कपूर का पोस्टर हुआ आउट
एक्टर अनिल कपूर ने अपकमिंग एक्शन फिल्म 'फाइटर' से अपने किरदार का लुक जारी किया है, फिल्म में अनिल ने ग्रुप कैप्टन राकेश जय सिंह (Captain Rakesh Jai Singh) की भूमिका निभाई है। अनिल कपूर ने अपने सोशल मीडिया पर लुक शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ''ग्रुप कैप्टन राकेश जय सिंह, कॉल साइन : रॉकी, डेजिग्नेशन : कमांडिंग ऑफिसर, यूनिट : एयर ड्रैगन, फाइटर फॉरएवर।''
'फाइटर' में कमांडिंग ऑफिसर के रूप में अनिल कपूर का कैरेक्टर काफी जटिल है। इससे पहले, ऋतिक और दीपिका ने भी फिल्म से अपने किरदार के लुक को शेयर किया था। मार्फ्लिक्स पिक्चर्स के सहयोग से वायाकॉम18 स्टूडियो द्वारा निर्मित और प्रस्तुत, यह फिल्म भारत के 75वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर 25 जनवरी, 2024 को सिनेमाघरों में आने के लिए तैयार है।