Prayagraj News: प्रयागराज में IDA यूपी स्टेट की नई कमेटी बनी, दांत संबंधित रोगों के इलाज पर हुआ मंथन
इंडियन डेंटिस्ट एसोसिएशन यानि IDA का 45वां उत्तर प्रदेश स्टेट डेंटल कांफ्रेंस 27 नवंबर को प्रयागराज में आयोजित की गई। इस मौके पर दांत से संबंधित बीमारियों समेत नई तकनीक के जरिए इलाज पर मंथन किया गया।
Prayagraj News: इंडियन डेंटिस्ट एसोसिएशन यानि IDA का 45वां उत्तर प्रदेश स्टेट डेंटल कांफ्रेंस 27 नवंबर को प्रयागराज में आयोजित की गई। इस मौके पर दांत से संबंधित बीमारियों समेत नई तकनीक के जरिए इलाज पर मंथन किया गया। कांफ्रेंस में शामिल डॉक्टरों ने अपने-अपने सुझाव दिए। डॉ. अगम भटनागर द्वारा प्रोफेसर सीपी गोविला व्याख्यान पेश किया गया। उन्होंने रूट कैनाल उपचार में इस्तेमाल होने वाली नई तकनीकों एवं शोध पर जानकारी दी।
कांफ्रेंस में नए पदाधिकारी हुए निर्वाचित
कांफ्रेंस के दौरान डॉ सागरिका शुक्ला ने ब्लड डेरिवेटिव्स पर और डॉ. आथरेय राजगोपाल ने फेशियल एस्थेटिक्स पर व्याख्यान दिया। यहां आइडीए यूपी स्टेट की वार्षिक आम सभा का भी आयोजन किया गया, जिसमें नए पदाधिकारी निर्वाचित हुए। प्रयागराज के डॉ. प्रदीप अग्रवाल को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई। इससे पहले पूर्व अध्यक्ष डॉ. अमित शुक्ला प्रदेश अध्यक्ष थी।
नई कमेटी में इनको किया गया शामिल
बनारस के डॉ. टीपी चतुर्वेदी अगले निर्वाचित अध्यक्ष बने। डॉ. कमलेंद्र भारद्वाज, डॉ. संदीप शुक्ला व डॉ. अजय सिंह को उपाध्यक्ष पद दिया गया। डॉ. सचिन प्रकाश सचिव, डॉ. आरएस मौर्य को संयुक्त सचिव पद चुना गया। सहायक सचिव डॉ. पीपी उपाध्याय, कोषाध्यक्ष डॉ. आशुतोष सिंह, सीडीएच कन्वेनर, डॉ. अंकित सिंह चौहान सीडीई कन्वेनर, डॉ. आशीष खरे, सीसी मेंबर के रूप में प्रयागराज से डॉ. आलोक त्रिपाठी एवं डॉ. आशीष त्रिपाठी चुने गए है।
बता दें कि IDA के 45वें उत्तर प्रदेश स्टेट डेंटल कांफ्रेंस में प्रयागराज शाखा के सचिव डॉ. मनोज मिश्रा, डॉ. सौरभ श्रीवास्तव, डॉ. वैभव गुप्ता, डॉ. रितेश अग्रवाल, डॉ. मुकेश बसंतानी, डॉ. बसंत यादव, डॉ. राजीव त्रिपाठी, डॉ. आशीष यादव, डॉ. विनोद कुमार, डॉ. शैलेश मौर्य, डॉ. आशुतोष चौधरी, बीबी तिवारी, डॉ. अनिल स्वरूप, डॉ. असद बेग और डॉ. नागेश्वर त्रिपाठी समेत डॉ. सुबेंद्र वर्मा उपस्थित रहे ।