Prayagraj News: महाकुंभ से पहले सड़क चौड़ीकरण, 3 हजार से ज्यादा मकान होंगे धवस्त

2025 में होने वाले महाकुंभ को लेकर प्रयागराज में तैयारियां अब रफ़्तार पकड़ने लगी हैं। इसके तहत शहर की सड़कों की चौड़ीकरण की प्रक्रिया भी शुरू होने जा रही है।

Prayagraj News: महाकुंभ से पहले सड़क चौड़ीकरण, 3 हजार से ज्यादा मकान होंगे धवस्त

Prayagraj News: 2025 में होने वाले महाकुंभ (Mahakumbh 2025) को लेकर प्रयागराज (Prayagraj) में तैयारियां अब रफ़्तार पकड़ने लगी हैं। इसके तहत शहर की सड़कों की चौड़ीकरण की प्रक्रिया भी शुरू होने जा रही है। दरअसल प्रयागराज विकास प्राधिकरण (Prayagraj Development Authority) ने 3000 से ज्यादा मकानों को नोटिस जारी किया है। नोटिस में लोगों को यह सूचित किया गया है कि उनके मकान सड़क चौड़ीकरण की प्रक्रिया में आ रहे हैं जिसके चलते अब उन मकानों को धवस्त किया जाएगा।

नैनी में सबसे अधिक मकान आएंगे चपेट में

बता दें कि नैनी इलाके में सबसे अधिक मकान मालिकों को नोटिस जारी किया गया जिसके चलते यह अनुमान लगाया जा रहा है कि नैनी में मकानों का धवस्तीकरण सबसे व्यापक स्तर पर होगा।

इन इलाकों में होगा चौड़ीकरण

सिविल लाइंस, बमरौली, तेलियरगंज, मम्फोर्डगंज, नैनी, अल्लापुर, बघाड़ा, सलोरी, दारागंज, अलोपीबाग, कीडगंज, फाफामऊ, झूंसी आदि इलाकों में सड़क चौड़ीकरण का कार्य शुरू हो गया है, इसके चलते अब पीडीए जल्द ही भवनों को धवस्त करने की प्रक्रिया भी शुरु करेगी।

कौन से जोन में है आपका क्षेत्र 

जोन 1 में बमरौली से सिविल लाइंस होते हुए तेलियरगंज तक के इलाकों में चौड़ीकरण होना है, इसमें मम्फोर्डगंज समेत अन्य क्षेत्र भी शामिल हैं।
जोन 2 में पुराना शहर, कसारी मसारी और झलवा तक का क्षेत्र शामिल है।
जोन 3 में बघाड़ा, अल्लापुर, सलोरी, दारागंज से अलोपीबाग, कीडगंज तक का क्षेत्र आएगा।
जोन 4 में नैनी का पूरा क्षेत्र तो वहीं जोन 5 में झूंसी और जोन 6 में फाफामऊ का पूरा क्षेत्र शामिल होगा।

महाकुंभ को लेकर चल रही तैयारियां  

कुंभ मेलाधिकारी विजय किरन आनंद (Vijay Kiran Anand) ने सड़क चौड़ीकरण के कार्यों को 2025 से पहले तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि महाकुंभ के दौरान करोड़ों श्रद्धालुओं के संगम क्षेत्र में आने का पूर्वानुमान है। इस दौरान सड़कों पर जाम की समस्या से लोगों को परेशानी का सामना न करना पडे़ इसलिए यह सभी प्रयास किए जा रहे हैं।