Pran Pratishtha Live Update: प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम ने संतों के छुए पैर, थोड़ी देर में देश को करेंगे संबोधित

सीएम योगी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज ऐसा लग रहा है जैसे हम त्रेता युग में आ गए हैं।  

Pran Pratishtha Live Update: प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम ने संतों के छुए पैर, थोड़ी देर में देश को करेंगे संबोधित

Pran Pratishtha Live Update:आज 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न हुआ। मोदी ने बतौर मुख्य यजमान राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की। इस दौरान प्रधानमंत्री हल्के पीले रंग की धोती-कुर्ते में नजर आए। पीएम ने राम लला की आरती करने के बाद चंवर डुलाया।

मुख्य पुजारी के छुए पैर

वहीं प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न होने के बाद पीएम मोदी ने राम मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येन्द्र दास के पैर छुए और उनसे कलावा बंधवाया। इसके बाद प्रधानमंत्री ने श्रीरामलला की परिक्रमा की और उन्हें साष्टांग प्रणाम किया।

थोड़ी देर में देश को करेंगे संबोधित

इसके बाद पीएम देश के लोगों को संबोधित करेंगे। पीएम के संबोधन से पहले राम मंदिर ट्रस्ट के सचिव चंपत राय और सीएम योगी ने भी लोगों को संबोधित किया। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि आज ऐसा लग रहा है जैसे हम त्रेता युग में आ गए हैं।  

11 दिन का उपवास किया खत्म

गर्भ गृह से बाहर आने के बाद पीएम मोदी ने मुख्य पुजारी के द्वारा दिए गए चरणामृत ग्रहण करके अपने 11 दिन के उपवास को खत्म किया। बता दें कि प्रधानमंत्री ने श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले 11 दिन के अनुष्ठान के दौरान उपवास, जप और गो-पूजन किया। वे 11 दिन तक फर्श पर सोए और सिर्फ नारियल पानी पीकर, फल खाकर रहे। मोदी इस दौरान रामायण से जुड़े 4 राज्यों के 7 मंदिरों में दर्शन-पूजन भी किए।

सेना के हेलीकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा

मंदिर में जब राम लला विराजमान हो रहे थे उसी दौरान पूरे अयोध्या में सेना के हेलीकॉप्टर ने पुष्प वर्षा की।