Corona variant JN.1 update: कोरोना वैरिएंट JN.1 का बढ़ रहा कहर, गुजरात में मिले 36 मरीज

तेजी से बढ़ रहा कोविड कई राज्यों में अपना कहर बरपा रहा है। जिनमें केरल में सबसे ज्यादा 353, कर्नाटक में 74 और महाराष्ट्र में 37 मरीज संक्रमित हैं। वहीं देश में कुल एक्टिव केसों की संख्या 4 हजार 93 हो गई है।

Corona variant JN.1 update: कोरोना  वैरिएंट JN.1 का बढ़ रहा कहर,  गुजरात में मिले 36 मरीज

Corona variant JN.1: देशभर में एक बार फिर से कोरोना (Corona) का कहर बढ़ रहा है। कोरोना का नया (new variant of corona) वैरिएंट JN.1 देश के 8 राज्यों में फैल चुका है। जिसके देशभर में अब तक कुल 109 केस मिले हैं। जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे में गुजरात में अकेले इस वैरिएंट के 36 मरीज सामने आए हैं।

मौत का सिलसिला हुआ शुरू

एक तरफ जहां देशभर में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। वहीं पिछले 24 घंटे में कोविड से 529 लोग संक्रमित हुए हैं, जिनमें से 3 लोगों की मौत हो गई है। कुल केसों में 40 कोविड के नए वैरिएंट JN.1 के मरीज हैं। हेल्थ मिनिस्ट्री की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में करीब 603 मरीज ठीक हुए हैं। 

इन राज्यों में मिले इतने मरीज

तेजी से बढ़ रहे कोविड कई राज्यों में अपना कहर बरपा रहा है। जिनमें केरल (kerala) में सबसे ज्यादा 353, कर्नाटक (karanataka) में 74 और महाराष्ट्र (maharastra) में 37 मरीज संक्रमित हैं। वहीं देश में कुल एक्टिव केसों की संख्या 4 हजार 93 हो गई है। हालांकि, कोरोना से ठीक होने वाले भी सबसे ज्यादा लोग केरल, कर्नाटक और महाराष्ट्र में ही हैं। केरल में पिछले 24 घंटों में 495 मरीज और कर्नाटक में 44 मरीज ठीक हुए हैं।
JN.1 वैरिएंट से रहें सावधान 
कोविड के नए वैरिएंट JN.1 वैरिएंट को लेकर ICMR की पूर्व महानिदेशक डॉ. सौम्या स्वामीनाथन (Dr. Soumya Swaminathan) ने सतर्कता बरतने को कहा है। माडिया से बातचीत में उन्होंने कहा- हमें चिंता करने की जरूरत नहीं है। हमारे पास JN.1 का कोई डेटा नहीं है, जिससे पता चल सके कि यह वैरिएंट खतरनाक है या नहीं।

इन देशों में फैला JN.1 वैरिएंट

कोविड-19 को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO)  ने बताया कि कोविड का नया JN.1 वैरिएंट अब तक करीब 41 देशों में फैल चुका है। जिनमें फ्रांस, अमेरिका, ब्रिटेन, सिंगापुर, कनाडा और स्वीडन में JN.1 के सबसे ज्यादा मामले हैं। हाल ही में WHO ने JN.1 को ‘वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट’ (‘Variant of interest’) में शामिल किया है। WHO के मुताबिक मौजूदा वैक्सीन JN.1 वैरिएंट पर पूरी तरह से कारगर है और इससे लोगों को ज्यादा खतरा नही है।
हालांकि WHO ने इसको लेकर सावधानी बरतने को कहा है और साथ ही खास तौर पर एडवाइजरी जारी की है। लोगों को भीड़-भाड़ वाले, बंद या दूषित हवा वाले इलाकों में मास्क पहनने, सैनिटाइजर इस्तेमाल करने की सलाह दी है।