Pratapgarh News : प्रतापगढ़ में पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से एक बदमाश घायल, दो फरार

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ मानिकपुर थाना इलाके के सहजनी गांव के पास हुई।

Pratapgarh News : प्रतापगढ़ में पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से एक बदमाश घायल, दो फरार

Pratapgarh News : उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में पुलिस (Pratapgarh Police) और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ मानिकपुर थाना (Manikpur police station) इलाके के सहजनी गांव के पास हुई। बताया जा रहा है कि बाइक सवार बदमाशों ने मंगलवार को कुंडा में महिला टाइनी शाखा (Tiny branch in Kunda) संचालक से रुपये लूटने का प्रयास किया था।

टाइनी शाका संचालक से लूट का प्रयास

हालांकि, बदमाश लूट की कोशिश में कामयाब नहीं हो पाए और वह महिला पर फायरिंग करते हुए फरार हो गए। फायरिंग के दौरान महिला के हाथ में छर्रे लगने से  वह मामूली रुप से घायल हो गई। इस बीच पुलिस (Pratapgarh Police ) ने दिनदहाड़े महिला के साथ हुई लूट के प्रयास के मामले को गंभीरता से लिया और उन्होंने बदमाशों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस को तीन बदमाशों के मानिकपुर (kunda Tehsil) थाना क्षेत्र के सहजनी गांव के पास मौजूद होने की जानकारी मिली।

बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग

पुलिस ने इलाके की घेराबंदी करते हुए बदमाशों को सरेंडर करने के लिए कहा। लेकिन, बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की ओर से भी जवाबी फायरिंग की गई। जिसमें अमन कश्यप नाम के एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। जबकि उसके दो साथी मौके का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए।

पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार

एएसपी (ASP Pratapgarh) संजय राय ने बताया कि प्रतापगढ़ के कुंडा कोतवाली (Kunda Kotwali) के बसवाही मुसन्नापुर चौराहे पर तीन बदमाशों ने दिनदहाड़े टाइनी शाखा को लूटने का प्रयास किया। बदमाश बैंक ऑफ बड़ौदा टाइनी शाखा (Bank of Baroda Tiny Branch) में ग्राहक बनकर आए थे और नकाबपोश थे। उन्होंने तमंचा निकालकर महिला संचालिका को धमकाया, लेकिन महिला ने विरोध किया और तमंचा पकड़ लिया। बदमाशों ने फायरिंग कर दी, जिससे गोली महिला के हाथ को छूकर निकल गई। शोर मचाने पर स्थानीय लोग पहुंचे और बदमाश बाइक से भाग गए।

12 घंटे में आरोपी को किया गिरफ्तार

उन्होंने कहा, "बदमाशों की जानकारी सभी थानों को दी गई। देर रात कुंडा, मानिकपुर थाना पुलिस और एसओजी के नेतृत्व में संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने एक बदमाश को पकड़ लिया और दो फरार हो गए। फरार बदमाशों की तलाश में पुलिस की टीम छापेमारी कर रही हैं।" फिलहाल घायल बदमाश को कुंडा सीएचसी (Kunda Community Health Center) से प्रयागराज (Hospital in Prayagraj) रेफर कर दिया है। पुलिस ने 12 घंटे के भीतर ही मुठभेड़ में एक बदमाश को गिरफ्तार किया है।