Parliament Session: संसद के विशेष सत्र का आज दूसरा दिन, जाने सत्र में क्या होगा खास
Parliament Session: केंद्र सरकार द्वारा बुलाए गए संसद के 5 दिवसीय विशेष सत्रे का आज दूसरा दिन है। पीएम मोदी आज लोकसभा में महिला आरक्षण बिल पेश करेंगे।
Parliament Session: केंद्र सरकार (Central government) द्वारा बुलाए गए संसद के 5 दिवसीय विशेष सत्रे (special session of parliament) का आज दूसरा दिन है। आज से नए संसद भवन (Parliament House) में कामकाज शुरू होगा। इस विशेष सत्र में सरकार चार बिल पेश करेगी, जिसको लेकर संसदीय बुलेटिन (parliamentary bulletin) में जानकारी दी गई थी। मंगलवार को लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 1.15 बजे शुरू होगी तो वहीं राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2.15 बजे होगी। नई संसद में आज पीएम मोदी का संबोधन होगा।
सभी सांसद संविधान की प्रति लेकर जाएंगे संसद
नए संसद भवन (new parliament building) में सत्र की कार्यवाही शुरू होने से पहले सभी सांसदों (MP) को ग्रुप फोटो सेशन के लिए बुलाया गया है। जिसके बाद संसद के सेंट्रल हॉल में सुबह 11 बजे एक कार्यक्रम रखा गया है। नए संसद भवन में सांसदों के प्रवेश के लिए खास तैयार की गई है। प्रधानमंत्री (PM Modi) के नेतृत्व में सभी सांसद संविधान (constitution of India) की प्रति लेकर पुरानी बिल्डिंग से पैदल मार्च करेंगे।
पीएम मोदी पेश करेंगे महिला आरक्षण बिल
पीएम मोदी आज लोकसभा में महिला आरक्षण बिल (women reservation bill) पेश करेंगे जिसके तहत संसद और राज्यों की विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 फीसदी आरक्षित हो जाएंगी। प्रधानमंत्री ने सोमवार शाम को केंद्रीय कैबिनेट (central cabinet) की बैठक में की थी जिसमें इस प्रस्ताव को पास कर दिया गया। सरकार (Indian government) की पूरी कोशिश होगी कि इस विशेष सत्र में ही इसको पारित करा लिया जाए।
ये भी पढ़े-
महिला आरक्षण बिल को लेकर बड़ी तैयारी, PM मोदी ने बुलाई कैबिनेट की बैठक