Magreth-II: डेनमार्क की क्वीन माग्ररेथ-II ने पद छोड़ने की घोषणा की, बेटे प्रिंस फ्रेडरिक को सौंपेंगी राजगद्दी

क्वीन माग्ररेथ-II ने 14 जनवरी 1972 में पिता किंग फ्रेडरिक IX के निधन के बाद सिंहासन संभाला था

Magreth-II: डेनमार्क की क्वीन माग्ररेथ-II ने पद छोड़ने की घोषणा की, बेटे प्रिंस फ्रेडरिक को सौंपेंगी राजगद्दी

Magreth-II: डेनमार्क की महारानी माग्ररेथ-II ने रविवार देर रात पद अपना पद छोड़ने की घोषणा की है। माग्ररेथ-II ने नए साल को लेकर दिए गए अपने संबोधन में इस बात का ऐलान किया कि वह 52 साल बाद अपने पद को अलविदा कहेंगी।

14 जनवरी को छोडेंगी पद

लोगों के नाम दिए संबोधन में माग्ररेथ द्वीतीय ने कहा कि वह इसी महीने 14 जनवरी को अपना पद छोड़ देंगी। वो अपने बेटे क्राउन प्रिंस फ्रेडरिक आंद्रे हेनरिक को राजगद्दी सौंपेंगी। बता दें कि क्वीन माग्ररेथ-II ने 14 जनवरी 1972 में पिता किंग फ्रेडरिक IX के निधन के बाद सिंहासन संभाला था। 52 साल बाद वो यह पद छोड़ रही हैं। ब्रिटेन की क्वीन एलिजाबेथ-II के बाद क्वीन माग्ररेथ-II ​यूरोप में सबसे लंबे समय तक राज करने वाली दूसरी शासक के तौर पर जानी जाती हैं।

क्यों आया पद छोड़ने का ख्याल 

बता दें कि 83 साल की क्वीन मार्ग्रेथ की पिछले साल फरवरी 2023 में पीठ की सर्जरी हुई थी, माना जाता है कि इसके बाद से ही उनके मन में पद छोड़ने का ख्याल आया था। लोगों को संबोधित करते हुए माग्ररेथ ने कहा कि- मुझे पीठ की सर्जरी के बाद भविष्य के बारे में विचार करने का समय मिला, इस दौरान मुझे लगने लगा कि अब अपने बेटे को ताज की जिम्मेदारियां सौंपने का वक्त आ गया है। इसलिए मैंने तय कर लिया है कि 14 जनवरी 2024  को पद छोड़ने और बेटे को जिम्मेदारी सौंपने का सही समय है।