Pakistan: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बम ब्लास्ट, 5 पुलिसकर्मियों की मौत, 20 से ज्यादा लोग घायल
सोमवार को पाकिस्तान में एक बड़े बम धमाके की खबर सामने आई, जिसमें पांच पुलिसकर्मी मारे गए। वहीं जानकारी मिल रही है कि इस बम धमाके में 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए है।
Bomb Blast in Pakistan: सोमवार को पाकिस्तान में एक बड़े बम धमाके की खबर सामने आई, जिसमें पांच पुलिसकर्मी मारे गए। वहीं जानकारी मिल रही है कि इस बम धमाके में 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए है। जानकारी के मुताबिक ये बम ब्लास्ट सोची समझी साजिश के तहत पुलिस प्रोटेक्शन टीम को निशाना बनाकर किया गया था। ये पूरी घटना उस वक्त हुई जब बाजौर जिले में चल रहे एंटी पोलियो अभियान में ड्यूटी पर तैनात पुलिस टीम को ट्रक में ले जाया जा रहा था। इसी दौरान IEED धमाके में पांच पुलिसकर्मियों की मौत हो गई तो वहीं 20 से ज्यादा घायलों को बाजौर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
अफगानिस्तान की सीमा से सटा है बाजौर का मामुंद इलाका
हमलावरों ने जिस जगह पर पुलिस टीम को अपना निशाना बनाया वो बाजौर का मामुंदा इलाका बताया जा रहा है, जो अफगानिस्तान की सीमा से सटा हुआ है। कहा जा रहा है कि साल 2021 में जब से अफगानिस्तान में तालिबानियों ने अपना शासन जमाया है तब से पाकिस्तान में अफगानिस्तान से सटे इस सीमा पर हमलों के तादाद बढ़ गए हैं। इस हमले की जिम्मेदारी लेने के लिए अभी तक किसी भी आतंकी संगठन की और से कोई बयान सामने नहीं आया है, लेकिन इससे पहले भी पोलियो वैक्सीनेशन अभियान पर पाकिस्तान पर तालिबान ने कई हमले किए हैं। ऐसे में इस मामले में भी पाकिस्तान तालिबान के शामिल होने से इनकार नहीं किया जा सकता।
रविवार को भी हुए थे हमले, चार की गई थी जान
सूत्रों के अनुसार बीते रविवार, 7 दिसंबर को भी पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में एक आतंकी हमले को अंजाम दिया गया था जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी। जानकारी के मुताबिक अज्ञात बंदूकधारियों ने दो वाहनों पर अंधाधुन फायरिंग की थी। यह हमला पाराचिनार से पेशावर के रास्ते पर हुआ। अभी तक इस हमले की किसी आतंकी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं है। लोग इस इलाके को शिया और सुन्नियों के बीच सांप्रदायिक हिंसा के लिए जानते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में साल 2023 में 419 आतंकी हमले हुए, जिनमें 620 लोगों की मौत हुई है। मरने वालों में 306 सुरक्षाकर्मी, 222 आम नागरिक और 92 आतंकी शामिल थे।