India-Saudi Arabia: G 20 समिट समाप्त होने के बाद पीएम मोदी और सऊदी क्राउन प्रिंस की खास मुलाकात, कनेक्टिविटी और सुरक्षा पर बात

India-Saudi Arabia: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सऊदी अरब के दौरे पर आए क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने सोमवार को भारत-सऊदी अरब रणनीतिक साझेदारी परिषद के नेताओं की पहली बैठक की। जिसके बाद भारत-सऊदी रणनीतिक साझेदारी परिषद की पहली बैठक के मिनट्स पर हस्ताक्षर करेगा।

India-Saudi Arabia: G 20 समिट समाप्त होने के बाद पीएम मोदी और सऊदी क्राउन प्रिंस की खास मुलाकात, कनेक्टिविटी और सुरक्षा पर बात

India-Saudi Arabia: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Narendra Modi) और सऊदी अरब के दौरे पर आए क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान(Crown Prince Mohammed bin Salman) ने सोमवार को भारत-सऊदी अरब रणनीतिक साझेदारी परिषद के नेताओं के साथ पहली बैठक की, जिसके बारे में विदेश मंत्रालय ने कहा कि बैठक के एजेंडे में ऊर्जा सुरक्षा, व्यापार और निवेश, रक्षा और सुरक्षा, स्वास्थ्य देखभाल, खाद्य सुरक्षा, संस्कृति और सामुदायिक कल्याण मुद्दों सहित द्विपक्षीय सहयोग के व्यापक क्षेत्र शामिल हैं।

राष्ट्रपति से करेंगे मुलाकात 

बता दें कि पीएम मोदी और सऊदी अरब के प्रधानमंत्री और क्राउन प्रिंस की बैठक हुई।  जिस में भारत और सऊदी अरब के बीच भारत-सऊदी निवेश समझौते के तहत कई समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर हुए, साथ ही सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस और पीएम आज शाम राष्ट्रपति भवन(President's House) में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात की।
उम्मीद है कि पीएम मोदी के साथ सऊदी क्राउन प्रिंस की हुई बैठक के अच्छे परिणाम नजर आयेंगे। जिससे दोनों देशों के रिश्तों पर खास असर पड़ता नजर आयेगा। ऐसा नहीं है कि भारत और सऊदी अरब के बीच अभी रिश्ता कायम हुआ है बल्कि दोनों देशों के बीच सदियों पुराने संबंध रहे हैं। हालांकि दोनों देशों के रिश्तों में गर्माहट बीते कुछ वर्षों में बढ़ी है।

G 20 में की शिरकत

आपको बता दे कि क्राउन प्रिंस इस समय भारत की राजकीय यात्रा(state visit to india) पर हैं। इस दौरान वह जी20 शिखर सम्मेलन(g20 summit) में भाग लेने के लिए 9 सितंबर को पहुंचे थे और सोमवार को रियाद के लिए प्रस्थान करेंगे।वहीं बैठक के दौरान, दोनों नेताओं ने रणनीतिक साझेदारी परिषद की दो मंत्रिस्तरीय समितियों - राजनीतिक, सुरक्षा, सामाजिक और सांस्कृतिक सहयोग समिति और अर्थव्यवस्था और निवेश सहयोग समिति - के तहत हुई प्रगति की समीक्षा की।

क्राउन प्रिंस ने बताया कि भारत और सऊदी अरब के बीच व्यापक जन-जन संपर्कों के साथ ऐतिहासिक रूप से घनिष्ठ और मैत्रीपूर्ण संबंध हैं। द मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक, साल  2022-23 में दोनों देशों के बीच व्यापार 52.75 अरब डॉलर पहुंच गया है। जिसके साथ ही भारत सऊदी के लिए दूसरा सबसे बड़ा साझेदार है। साथ ही उन्होनें बताया कि भारत सऊदी अरब का दूसरे स्थान पर सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार है वहीं बात करे अगर भारत की तो सऊदी अरब भारत का चौथा सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार है।

जी 20 के सफल आयोजन के लिए मैं भारत को बधाई

सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस ने इस अवसर पर कहा, "मैं भारत की यात्रा पर आकर बेहद खुश हूं। जी20 शिखर सम्‍मेलन के सफल आयोजन के लिए मैं भारत को बधाई देता हूं। जी20 समिट के दौरान कई मुद्दों पर सहमति बनी है, जिसका फायदा इस समूह के देशों के साथ-साथ पूरी दुनिया को होगा. हम साथ मिलकर काम करेंगे, जिससे दोनों देशों का भविष्‍य बेहतर होगा।"