PM Modi Rally In Bihar: पीएम मोदी जमुई से करेंगे बिहार में चुनाव प्रचार की शुरुआत, नीतिश कुमार समेत कई नेता रहेंगे मौजूद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को जमुई से बिहार में चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे। वह जमुई लोकसभा क्षेत्र के खैरा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने दावा किया कि एनडीए राज्य की सभी 40 सीटें जीतेगी।
PM Modi Rally In Bihar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को जमुई से बिहार में चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे। वह जमुई लोकसभा क्षेत्र के खैरा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने दावा किया कि एनडीए राज्य की सभी 40 सीटें जीतेगी।
पीएम आज बिहार के सीएम संग करेंगे जनसभा
प्रधानमंत्री आज जमुई लोकसभा क्षेत्र के खैरा में जनसभा के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar Chief Minister Nitish Kumar) के साथ मंच साझा करेंगे। उनके साथ एनडीए के कई नेता भी रहेंगे। पीएम के यहां दोपहर12 बजे पहुंचने का कार्यक्रम है।
लोकसभा चुनाव में बिहार की भूमिका इस बार भी बेहद महत्वपूर्ण रहने वाली है। यहां के मेरे परिवारजनों ने राज्य की सभी सीटों पर बीजेपी-एनडीए उम्मीदवारों को जिताने का संकल्प लिया है। आज दोपहर करीब 12 बजे जमुई की जनसभा में जनता-जनार्दन से संवाद का सुअवसर मिलेगा। — Narendra Modi (@narendramodi) April 4, 2024
बिहार दौरे पर आने से पहले पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, "लोकसभा चुनाव में बिहार की भूमिका इस बार भी बेहद महत्वपूर्ण रहने वाली है। यहां के मेरे परिवारजनों ने राज्य की सभी सीटों पर भाजपा-एनडीए उम्मीदवारों को जिताने का संकल्प लिया है। आज दोपहर करीब 12 बजे जमुई की जनसभा में जनता-जनार्दन से संवाद का सुअवसर मिलेगा।"
बिहार में पीएम मोदी का पहला दौरा
इधर, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार की सभी 40 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं। इन सभी सीटों पर मोदी जी के नेतृत्व में चुनाव हो रहा है। आज उनका प्रथम दौरा है। हम बिहार की धरती पर उनका स्वागत करते हैं।" उन्होंने कहा कि बिहार की जनता इस बार एनडीए को सभी 40 सीटें देने का मन बना चुकी है।