Bengal Governor: बंगाल गवर्नर पर यौन उत्पीड़न का आरोप, राज्यभवन की महिला कर्मी ने की शिकायत

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है। राजभवन की महिला कर्मी ने राज्यपाल पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। महिला ने मामले को लेकर हरे स्ट्रीट थाने में लिखित शिकायत दी है।

Bengal Governor: बंगाल गवर्नर पर यौन उत्पीड़न का आरोप, राज्यभवन की महिला कर्मी ने की शिकायत

Bengal Governor: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस (Governor of West Bengal CV Anand Bose) पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है।  राजभवन की महिला कर्मी ने राज्यपाल पर यौन उत्पीड़न (sexual harassment) का आरोप लगाया है। महिला ने मामले को लेकर हरे स्ट्रीट थाने में लिखित शिकायत दी है। महिला का आरोप है कि 24 मार्च को स्थायी नौकरी का निवेदन लेकर वो राज्यपाल के पास गई थी। तब राज्यपाल ने उसके साथ बदसुलूकी की। वहीं गुरुवार को उसके साथ फिर से यही हुआ। इसके बाद उसने राजभवन के बाहर तैनात पुलिस अधिकारी (Police officer) से मामले की शिकायत की। 

राज्यपाल ने महिला के आरोपों का किया खंडन 

हालांकि, राज्यपाल सीवी आनंद बोस (Governor CV Anand Bose) ने महिला के आरोपों का खंडन किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर कहा कि ये मुझे बदनाम करने की साजिश है। मेरे ऊपर बेबुनियाद आरोप लगाए गए हैं। सत्य की जीत होगी। उन्होंने आगे कहा कि मैं बनावटी नैरेटिव से डरने वाला नहीं है। कोई मुझे बदनाम करके चुनावी फायदा उठाना चाहता है, तो भगवान उसका भला करे। मैं भ्रष्टाचार और हिंसा के खिलाफ लड़ाई नहीं रोक सकता।

TMC MP सागरिका घोष ने जारी किया वीडियो बयान

मामले पर तृणमूल कांग्रेस सांसद सागरिका घोष (Trinamool Congress MP Sagarika Ghosh) ने महिला के आरोपों को लेकर बयान दिया है। उन्होंने अपने वीडियो बयान में कहा कि, बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस पर गंभीर आरोप लगाया गया है। महिला जब राजभवन गई तो राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने उनके साथ छेड़छाड़ की और उसका यौन उत्पीड़न किया। उसके साथ गलत व्यवहार किया। महिला ने पुलिस स्टेशन पहुंच कर अपनी शिकायत दर्ज कराई है। टीएमसी सांसद (TMC MP) ने आगे कहा कि ये गंभीर आरोप तब लग रहे हैं, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) कोलकाता पहुंच रहे हैं। वो राजभवन में ही ठहरेंगे। क्या मोदी जी राज्यपाल सीवी आनंद बोस से सफाई मांगेंगे? क्या मोदी जी पूछेंगे कि राजभवन में इस तरह की गंभीर घटना कैसे घटी?

अगर मामला सच हुआ तो केंद्र सरकार कार्रवाई करेगी- शुभेंदु अधिकारी 

वहीं, राज्यपाल पर लगे आरोपों को लेकर बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि यह देखना होगा कि आरोप सही हैं या कोई साजिश है। 26 हजार शिक्षकों की नौकरी चली गई है। संदेशखाली मुद्दे पर तृणमूल कांग्रेस घिरी हुई है। देखना होगा कि ये शिकायत सियासी साजिश तो नहीं। अगर यह सच है तो निश्चित रूप से केंद्र सरकार कार्रवाई करेगी।

राजभवन में पुलिस और मंत्री चंद्रिमा भट्‌टाचार्य के प्रवेश पर रोक

ये मामला सामने आने के बाद राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। वहीं, राज्यपाल ने राज्य की मंत्री चंद्रिमा भट्‌टाचार्य (Minister Chandrima Bhattacharya) के प्रवेश पर भी रोक लगा दी है। मालूम हो कि गवर्नर ने चंद्रिमा पर संविधान विरोधी बयान देने का आरोप लगाया है। उन्होंने मंत्री चंद्रिमा के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए अटॉर्नी जनरल (attorney general) से सलाह मांगी है।