Pm Modi in Arunachal pradesh: पीएम मोदी ने शिवसागर मेडिकल कॉलेज का किया शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम कामेंग के बैसाखी में सेला टनल का उद्घाटन किया। ये टनल 13 हजार फीट की ऊंचाई पर बनी दुनिया की सबसे लंबी डबल लेन टनल है।
Pm Modi in Arunachal pradesh: पीएम मोदी ने असम में 17,500 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने रैली को भी संबोधित करते हुए कहा कि ‘आज मुझे असम के लोगों के लिए साढ़े 17 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने का सौभाग्य मिला है। इनमें स्वास्थ्य, आवास और पेट्रोलियम से जुड़े प्रोजेक्ट्स हैं. इनसे असम में विकास की गति और भी तेज होगी। बता दें कि जोरहाट के कार्यक्रम में स्वास्थ्य, तेल और गैस, रेलवे तथा आवासीय क्षेत्र से जुड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन किया।
सेला टनल का उद्घाटन किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम कामेंग के बैसाखी में सेला टनल का उद्घाटन किया। ये टनल 13 हजार फीट की ऊंचाई पर बनी दुनिया की सबसे लंबी डबल लेन टनल है। चीन सीमा से लगी इस टनल की लंबाई 1.5 किलोमीटर है। इसके अलावा PM मोदी ने ईटानगर में 55 हजार 600 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, पूरे देश में विकसित राज्य से विकसित भारत का राष्ट्रीय उत्सव तेज गति से जारी है। हमने जो काम 5 साल में किए कांग्रेस को उसे करने में 20 साल लगते.।
ईटानगर के बाद पहुंचे असम
पीएम मोदी ईटानगर से फिर असम के जोरहाट पहुंचे। यहां उन्होंने स्वास्थ्य, आवास और पेट्रोलियम से जुड़े 17 हजार 500 करोड़ रुपए की योजनाओं का उद्घाटन किया। इसके अलावा उन्होंने असम के योद्धा लाचित बोरफुकन के 125 फीट की प्रतिमा का भी अनावरण किया। पीएम ने यहां जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, विरासत के संरक्षण के साथ ही असम की सरकार यहां के विकास के लिए काम कर रही है. इंफ्रास्ट्रक्चर, स्वास्थ्य और ऊर्जा के क्षेत्र में असम ने अभूतपूर्व तेज गति दिखाई है। एम्स के निर्माण से यहां को लोगों को बहुत सुविधा हो गई है। आज यहां तिनसुकिया मेडिकल कॉलेज का भी लोकार्पण हुआ। इससे आसपास के कई जिलों के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलने लगेंगी। असम के पिछले दौरे पर मैंने गोवाहटी और करीमगंज में दो मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखी थी।
जोरहाट में हो रहा कैंसर अस्पताल का निर्माण
वहीं पीएम मोदी ने आज शिवसागर मेडिकल कॉलेज का भी शिलान्यास किया। आज यहीं जोरहाट में एक कैंसर अस्पताल का निर्माण भी हो रहा है. इन इंफ्रास्ट्र्कर के निर्माण से असर और पूरे नॉर्थ-ईस्ट के लिए स्वास्थ्य सेवाओं का एक बड़ा केंद्र असम बन जाएगा.