PM Modi: पाकिस्तान से समर्थन मिलने के सवाल पर बोले पीएम, दिल्ली सीएम पर साधा निशाना
देश भर में लोकसभा चुनाव का मौसम चल रहा है। लोकसभा चुनाव के सात में से छह चरणों के लिए मतदान की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मंगलवार (28 मई) को पश्चिम बंगाल में चुनावी रैली करेंगे। इसके बाद दोपहर 2.30 बजे बारासात में पब्लिक मीटिंग है। फिर शाम 4 बजे जादवपुर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
PM Modi: देश भर में लोकसभा चुनाव का मौसम चल रहा है। लोकसभा चुनाव के सात में से छह चरणों के लिए मतदान की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मंगलवार (28 मई) को पश्चिम बंगाल में चुनावी रैली करेंगे। इसके बाद दोपहर 2.30 बजे बारासात में पब्लिक मीटिंग है। फिर शाम 4 बजे जादवपुर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
पाकिस्तान से समर्थन मिलने के सवाल पर बोले पीएम
वहीं, राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल को पाकिस्तान से समर्थन मिलने के सवाल पर पीएम मोदी ने कहा कि यह लोकसभा चुनाव भारत का है और भारत का लोकतंत्र बहुत ही मैच्योर है, यहां तंदुरुस्त परंपराएं हैं और भारत के मतदाता भी बाहर की किसी भी हरकतों से प्रभावित होने वाले मतदाता नहीं हैं। उन्होंने आगे कहा कि मैं नहीं जानता हूं कि कुछ ही लोग हैं जिनको हमारे साथ दुश्मनी रखने वाले लोग क्यों पसंद करते हैं, कुछ ही लोग हैं, जिनके समर्थन में आवाज वहां से क्यों उठती है। अब यह बहुत बड़ी जांच-पड़ताल का गंभीर विषय है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि मुझे नहीं लगता है कि जिस पद पर मैं बैठा हूं, वहां से ऐसे विषयों पर कोई कमेंट करना चाहिए। लेकिन, मैं आपकी चिंता समझ सकता हूं।
पीएम ने दिल्ली सीएम पर साधा निशाना
पीएम मोदी ने इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि पहले जो लोग कहते थे कि सोनिया गांधी को जेल में बंद कर दो, फलाने को जेल में बंद कर दो और अब वही लोग चिल्लाते हैं। इसके अलावा उन्होंने भ्रष्टाचार को लेकर जांच एजेंसियों की कार्रवाई पर भी अपनी राय रखी।