New Cases Of Covid In India: भारत में एक दिन में कोविड के 841 नए मामले

भारत में कोरोना वायरस (कोविड-19) के मामलों में धीरे-धीरे बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है। देश में बीते 24 घंटों कोविड-19 के 841 नए मामले दर्ज किए गए, जिससे रविवार को कुल एक्टिव मामलों की संख्या 4,309 हो गई।

New Cases Of Covid In India: भारत में एक दिन में कोविड के 841 नए मामले

New Cases Of Covid In India: दो दिन तक कोरोना के मामले में गिरावट के बाद के बाद एक बार फिर से कोरोना केस में बढ़ोत्तरी हुई है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक वायरस के नए उपस्वरूप के कारण हाल के दिनों में संक्रमण के मामलों में तेजी आई है। देश में बीते 24 घंटों कोविड-19 के 841 नए मामले दर्ज किए गए, जिससे रविवार को कुल एक्टिव मामलों की संख्या 4,309 हो गई। नवंबर के महीने में JN.1 वेरिएंट (JN.1 Variant) के केवल 3 प्रतिशत केस थे। दिसंबर आते आते ये 27 प्रतिशत तक बढ़ गए।

कोरोना वायरस (Covid-19 In India) मामलों की कुल संख्या 4,50,13,272 हो गई है

स्वास्थय मंत्रालय (Ministry of Health) के आंकड़ों के मुताबिक, इससे पहले देश में 19 मई को 865 नए मामले दर्ज (New Cases Of Covid In India) किए गए थे। इन 24 घंटों में तीन मरीजों की मौत हुई है। इसमें एक मौत केरल, एक कर्नाटक और एक बिहार में हुई है। देश में जनवरी 2020 से अब तक कोरोना वायरस (Corona Vairus In India) मामलों की कुल संख्या 4,50,13,272 हो गई है। जबकि तीन नई मौतों के बाद कुल मरने वालों का आंकड़ा 5,33,361 हो गया है।

देश में JN.1 Variant के 145 मामले

इसके अलावा, देश में 28 दिसंबर तक कोविड-19 सब-वैरिएंट जेएन1 (JN.1 Variant In India) के कुल 145 मामले सामने आए हैं। यह मामले 21 नवंबर से 18 दिसंबर के बीच एकत्र किए गए नमूनों में पाए गए। जेएन1 सब-वैरिएंट ओमिक्रॉन सब-वैरिएंट से लिया गया है जिसे बीए.2.86 या पिरोला के नाम से जाना जाता है। केरल इस मामले की रिपोर्ट करने वाला पहला राज्य है।

ये भी पढ़ें-Corona variant JN.1 update: कोरोना वैरिएंट JN.1 का बढ़ रहा कहर, गुजरात में मिले 36 मरीज

देश में कोरोना वायरस से कुल 4.4 करोड़ से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं, जो राष्ट्रीय रिकवरी दर 98.81 प्रतिशत को दर्शाता है। आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वैक्सीन की कुल 220.67 करोड़ डोज दी गई हैं।