NTA Exam New Date: NTA की 3 परीक्षाओं की नई तारीखें घोषित, 10 जुलाई से 4 सितंबर तक ऑनलाइन मोड में होंगे एग्जाम
UGC-NET, CSIR-NET और NCET की परीक्षाओं की नई तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। शुक्रवार (28 जून) की रात नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने इस बात की जानकारी दी है। बता दें कि ये एग्जाम 10 जुलाई से 4 सितंबर के बीच होंगे। ये तीनों परीक्षाएं पहले जून में होनी थी, जो अलग-अलग वजहों से कैंसिल हो गई थीं।
NTA Exam New Date: UGC-NET, CSIR-NET और NCET की परीक्षाओं की नई तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। शुक्रवार (28 जून) की रात नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने इस बात की जानकारी दी है। बता दें कि ये एग्जाम 10 जुलाई से 4 सितंबर के बीच होंगे। ये तीनों परीक्षाएं पहले जून में होनी थी, जो अलग-अलग वजहों से कैंसिल हो गई थीं।
इन तारीखों में होगा एग्जाम
नई तारीखों के मुताबिक NCET का एग्जाम 10 जुलाई, UGC NET 21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच और CSIR-UGC NET 25 जुलाई से 27 जुलाई के बीच होगा। वहीं इस बार एग्जाम मोड भी ऑनलाइन रखा गया है। पेपर रद्द होने से पहले UGC-NET पेन और पेपर मोड में हुआ था। साथ ही ऑल इंडिया आयुष पोस्ट ग्रेजुएट एंट्रेस एग्जाम (AIAPGET) 2024 तय तारीख यानी 6 जुलाई को होगा।
NTA ने एग्जाम में सुधार के लिए मांगे सुझाव
वहीं NTA में सुधार के लिए बनी हाई लेवल कमेटी ने 27 जून से 7 जुलाई के बीच स्टूडेंट्स और पेरेंट्स से सुझाव मांगे हैं। इसमें टीचर्स और इंस्टीट्यूट्स भी अपने सुझाव दे सकते हैं। बता दें कि NTA की मॉनिटरिंग के लिए शिक्षा मंत्रालय ने 22 जून को कमेटी का गठन किया था। जिसमें ISRO के पूर्व अध्यक्ष डॉ. के. राधाकृष्णन कमेटी के अध्यक्ष हैं।