Madhya Pradesh elections: जहां कांग्रेस हुई साफ, वहां आई खुशहाली : प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बड़वानी जिले के तलून में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी ने जो संकल्प पत्र जारी किया है, वह मध्य प्रदेश को नई ऊंचाई पर ले जाने वाला, आत्मनिर्भर और युवाओं, महिलाओं और हर वर्ग को सशक्त बनाने वाला है।
Madhya Pradesh elections: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को एमपी के बड़वानी जिले के तलून में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी ने जो संकल्प पत्र जारी किया है, वह मध्य प्रदेश को नई ऊंचाई पर ले जाने वाला, आत्मनिर्भर और युवाओं, महिलाओं और हर वर्ग को सशक्त बनाने वाला है।
BJP ने भगवान बिरसा के ज्मदिन को जनजातीय गौरव दिवस घोषित किया
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा का जन्मदिवस है। यह गर्व की बात है कि भाजपा सरकार को भगवान बिरसा के जन्मदिवस को जनजातीय गौरव दिवस घोषित करने का अवसर मिला। आदिवासी समाज ने भारत को कैसे सशक्त बनाया, संस्कृति को कैसे संरक्षित और समृद्ध किया, आजादी के आंदोलन में उनका क्या योगदान रहा, जनजातीय गौरव दिवस इसे याद करने का बहुत बड़ा दिन बन गया है। आदिवासी समाज को कांग्रेस ने हमेशा नजरअंदाज किया।
ये चुनाव उज्जवल भविष्य तय करने वाला चुनाव है
मोदी ने कहा कि यह चुनाव भाजपा और कांग्रेस के चुनाव नहीं हैं। यह चुनाव प्रदेश का उज्जवल भविष्य तय करने वाला चुनाव हैं। कांग्रेस के नेता एमपी को अंधेरे कुएं में धकेलने के लिए जिम्मेदार हैं। भाजपा प्रदेश को अंधकार से बाहर निकाल कर लाई है। एक तरफ कांग्रेस है जो सिर्फ और सिर्फ अपनी खाली तिजोरी भरने के लिए मध्य प्रदेश पर अपना कब्जा जमाना चाहती है। छत्तीसगढ़ और राजस्थान में देखिए कैसे कांग्रेस की काली कमाई के नोटों के ढेर रोजाना निकल रहे हैं।
भाजपा का संकल्प सेवा और राष्ट्रप्रथम
उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को पकड़ना चाहिए कि नहीं पकड़ना चाहिए? मैं इन्हें पकड़ता हूं इसीलिए आप मुझे इतना प्यार करते हैं और वह उतनी ही गालियां देते हैं। एक तरफ कांग्रेस का चरित्र है, दूसरी तरफ भाजपा है जो सेवा के संकल्प और राष्ट्रप्रथम के अपने मिशन को आगे बढ़ा रही है।
कांग्रेस सरकार में आदिवासी भुखमरी का शिकार हुए
कांग्रेस के शासनकाल में आदिवासियों की स्थिति का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस की सरकारों के समय भुखमरी से सबसे ज्यादा मौतों की खबर आदिवासी क्षेत्रों से आती थी। ऐसे में कोरोना का भयंकर समय आया और हर तरफ मौत मंडरा रही थी, तब मैंने तय किया कि किसी गरीब का चूल्हा बुझने नहीं दूंगा। हमारी सरकार ने मुफ्त राशन की योजना शुरू की। यह योजना दिसंबर में समाप्त होने जा रही है, लेकिन मेरी आत्मा कहती है, गरीबों को भोजन कराना पुण्य का काम है, इसे बंद नहीं कर सकते।