Seventh Phase Voting: लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में आप सांसद राघव चड्ढ़ा, हरिभजन सिंह और मिथुन चक्रवर्ती ने किया मतदान

लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण का मतदान जारी है। इस आखिरी चरण में बिहार, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में वोटिंग हो रही है।

Seventh Phase Voting: लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में आप सांसद राघव चड्ढ़ा, हरिभजन सिंह और मिथुन चक्रवर्ती ने किया मतदान

लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण का मतदान जारी है। इस आखिरी चरण में बिहार, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में वोटिंग हो रही है। पश्चिम बंगाल में 9 सीटों पर वोटिंग जारी है। इस कड़ी में वोट डालने के लिए मशहूर एक्टर और भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती ( Mithun Chakraborty) ने  कोलकाता जिले के बेलगछिया में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।

आप सांसद राघव चड्ढा ने किया मतदान 

पंजाब की सभी 13 लोकसभा और चंडीगढ़ सीट पर मतदान जारी है। इस कड़ी में आम आदमी पार्टी (आप) सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chaddha) ने शनिवार को मोहाली सीट से वोट डाला। उन्होंने कहा कि हर वोट देश की दिशा और दशा तय करेगा। चड्ढा ने वोट डालने के बाद उंगली पर लगी वोटिंग इंक दिखाई और मीडिया से बात करते हुए कहा, ''आज भारत का महापर्व है। नागरिकों का हर वोट देश की दिशा और दशा तय करेगा। मैं सभी से आग्रह करता हूं कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें।''

आप के राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह ने किया वोट

वहीं पूर्व भारतीय क्रिकेटर और आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह (Haribhajan Singh) ने शनिवार को पंजाब में अपने गृहनगर जालंधर में मतदान किया।  मतदान के बाद हरभजन ने कहा कि यह बहुत महत्वपूर्ण दिन है। उन्होंने सबसे मतदान करने की अपील की। हरभजन ने कहा, "हम सभी के लिए बहुत महत्वपूर्ण दिन है। मैं सभी से अपील करूंगा कि वे बाहर आएं, वोट दें और ऐसी सरकार चुनें जो आपके लिए काम कर सके।" आम चुनाव के अंतिम चरण में पंजाब की सभी 13 संसदीय सीटों के लिए आज एक साथ मतदान हो रहा है। टीम इंडिया के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह 2022 में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य बने। इससे पहले 2021 में उन्होंने क्रिकेट से संन्यास लिया था।