Mukesh Ambani: मुकेश अंबानी को मिली जान से मारने की धमकी, कहा हमारे पास देश के बेस्ट शूटर्स

बिजनेसमैन मुकेश अंबानी को जान से मारने की धमकी मिली है। ईमेल भेजकर एक शख्स ने अंबानी से 20 करोड़ रुपए की मांग की है।

Mukesh Ambani: मुकेश अंबानी को मिली जान से मारने की धमकी, कहा हमारे पास देश के बेस्ट शूटर्स

Mukesh Ambani: बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) को जान से मारने की धमकी मिली है। ईमेल भेजकर एक शख्स ने अंबानी से 20 करोड़ रुपए की मांग की है। और कहा है कि ऐसा नहीं होने पर उन्हें जान से हाथ धोना पड़ेगा।

हमारे पास हैं बेस्ट शूटर्स

मुकेश अंबानी को धमकी भरा एक ईमेल आया है जिमसें लिखा गया है कि हमारे पास देश के बेस्ट शूटर्स हैं जिन से वह मुकेश अंबानी को मरवा देंगे। ईमेल में लिखा था, 'IF you don’t give us 20 crore rupees, we will kill you, we have the best shooters in india'. सूत्रों के मुताबिक, अंबानी को यह धमकी भरा मेल गुरुवार, 27 अक्टूबर की शाम को आया था।

सिक्योरिटी ने कराई शिकायत दर्ज

ईमेल मिलने के बाद मुकेश अंबानी के सिक्योरिटी इंचार्ज ने गामदेवी पुलिस स्टेशन (Gamdevi Police Station) में अज्ञात शख्स के खिलाफ IPC की धारा 387 और 506 (2) के तहत FIR दर्ज कराई है। पुलिस ने FIR दर्ज होने के बाद जांच शुरू कर दी है।

पहले भी मिल चुकी है धमकियां

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब मुकेश अंबानी को जान से मारने की धमकी मिली हो, इससे पहले भी बिजनेसमैन को ऐसी कई धमकियां मिल चुकी हैं, जिसमें कभी उनको तो कभी उनके परिवार को जान से मारने की बात कही गई है।

मिली है Z+ सिक्योरिटी

लगातार मिल रही धमकियों के चलते ही पिछले साल सितंबर में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उनकी सिक्योरिटी Z कैटेगरी से बढ़ाकर Z+ कर दी थी। बता दें कि इस सिक्योरिटी पर आने वाले खर्च का भुगतान मुकेश अंबानी खुद ही करते हैं। यह खर्च करीब 40 से 45 लाख रुपए महीना होता है।

घर के बाहर खड़ी थी विस्फोटक से भरी कार

बता दें कि फरवरी 2021 में मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के पास एक SUV संदिग्ध हालत में खड़ी मिली थी। जिसके अंदर से 20 जिलेटिन रॅाड बरामद हुए थे। गाड़ी में मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी (Neeta Ambani) के लिए धमकी भरा खत भी मिला था। खास बात यह है कि इस केस में मुंबई पुलिस के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट सचिन वझे का नाम सामने आया था।