Agra Film Festival : उत्तर प्रदेश में फिल्म निर्माण को बढ़ावा देने के लिए तीन दिवसीय ताज फिल्म महोत्सव का हो रहा आयोजन
आगरा विश्वविद्यालय के जेपी सभागार में ग्लोबल ताज फिल्म फेस्टिवल का पांचवां संस्करण का आयोजन होने जा रहा है।
Agra Film Festival : फिल्म निर्माण को बढ़ावा दोनो के लिए आगरा विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय ग्लोबल ताज फिल्म (GTF) फेस्टिवल आयेजित किया जा रहा है। ग्लोबल ताज फिल्म फेस्टिवल (Global Taj Film Festival) का पांचवां संस्करण उत्तर प्रदेश में न केवल फिल्म निर्माण को बड़ा बढ़ावा देगा बल्कि स्थानीय प्रतिभाओं के लिए काम के रास्ते भी खोलेगा।
इस दिन होगा शुरु
तीन दिवसीय ग्लोबल ताज फिल्म (जीटीएफ) फेस्टिवल तीन से पांच नवंबर तक आगरा विश्वविद्यालय के जेपी सभागार में आयोजित जीटीएफ-2023 फिल्म महोत्सव के पांचवें संस्करण में दस पुरस्कार विजेता फिल्में दिखाई जाएंगी।मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, ग्लोबल ताज इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल पिछले कुछ वर्षों में छोटे बजट के फिल्म निर्माताओं और महत्वाकांक्षी अभिनेताओं के बीच लोकप्रिय हो गया है। निर्देशक सूरज तिवारी ने बताया कि इस वर्ष प्रदर्शित होने वाली सभी फिल्मों में शक्तिशाली सामाजिक संदेश हैं। दर्शकों के लिए कई लघु फिल्में, एनीमेशन फिल्में और संगीत वीडियो भी दिखाए जाएंगे।
कई वर्क शॉप होंगी आयोजित
इंस्टीट्यूट ऑफ टूरिज्म एंड होटल मैनेजमेंट (Institute of Tourism and Hotel Management) के निदेशक यूएन शुक्ला ने बताया है कि इस दौरान कई वर्कशॉप भी आयोजित होंगे जो महत्वाकांक्षी अभिनेताओं और फिल्म निर्माताओं के लिए विशेष रूप से सहायक होंगे। उन्होंने कहा, "जिस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद है उससे लोगों को बहुत फायदा होगा। बता दें कि"हर साल दादा साहेब फाल्के की पत्नी और पहली महिला तकनीशियन सरस्वती फाल्के के नाम पर एक पुरस्कार किसी प्रतिष्ठित महिला कलाकार या तकनीशियन को दिया जाता है।
प्राकृतिक स्थलों का करायेंगे भ्रमण
इस तीन दिवसीय उत्सव में निर्माताओं और निर्देशकों की एक बड़ी भीड़ देखने के मिलेगी। जिन्हें ताज महल और अन्य मुगल स्मारकों के अलावा, आगरा में प्राकृतिक स्थलों से भरे संभावित शूटिंग लोकेशन दिखाए जाएंगे।
उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी के प्रमुख सदस्य और फिल्म निर्माता रंजीत सामा ने कहा, इससे निश्चित रूप से आगरा को बढ़ावा देने और स्थानीय प्रतिभाओं के लिए रोजगार के नए रास्ते खुलने में मदद मिलेगी।सामा ने कहा कि इस महोत्सव से ग्रेटर नोएडा में फिल्म सिटी परियोजना को भी बढ़ावा मिलेगा। तिवारी ने कहा कि फिल्म महोत्सव में कई गणमान्य व्यक्ति और अभिनेता विभिन्न सत्रों में भाग लेंगे। यह संवाद निश्चित रूप से ब्रज क्षेत्र (आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद, हाथरस, अलीगढ़, भरतपुर) में रचनात्मकता के विकास के लिए बेहतर माहौल बनाने में मदद करेगा। फेस्टिवल जूरी में टीवी अभिनेता उमेश वाजपेई, निर्देशक शशांक श्रीवास्तव, गोवा के निर्माता संदीप कोटेजा, निर्माता राशिद अंसारी (दिल्ली) और निर्माता बीएस जोगदंड (नासिक) शामिल हैं।