Israel-Hamas war: इजरायल ने गाजा में की बमबारी, 10 फिलिस्तीनी मारे गए, कई घायल

मध्य और दक्षिणी गाजा पट्टी में दो आवासीय घरों को निशाना बनाकर किए गए इजरायली बम विस्फोटों में कम से कम 10 फिलिस्तीनी मारे गए।

Israel-Hamas war: इजरायल ने गाजा में की बमबारी, 10 फिलिस्तीनी मारे गए, कई घायल

Israel-Hamas war: मध्य और दक्षिणी गाजा पट्टी (central and southern Gaza Strip) में दो आवासीय घरों को निशाना बनाकर किए गए इजरायली बम विस्फोटों में कम से कम 10 फिलिस्तीनी मारे गए। फिलिस्तीनी सुरक्षा सूत्रों के मुताबिक, इजरायली विमानों ने मध्य गाजा में नुसीरात शरणार्थी शिविर के पश्चिम में स्थित एक घर पर हमला किया।

खान यूनिस के एक घर को बनाया निशाना

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, चिकित्सा सूत्रों ने बताया कि हवाई हमले में पांच लोगों की मौत हो गई और कई लोग अभी भी मलबे में फंसे हुए हैं। फिलिस्तीनी नागरिक सुरक्षा (Palestinian Civil Defense) ने एक बयान में कहा कि शुक्रवार को ही दक्षिणी गाजा के खान यूनिस स्थित एक घर पर इजरायली बमबारी (israeli bombing) में पांच लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। इजरायली सेना ने इन घटनाओं पर कोई टिप्पणी नहीं की है। 

अब तक 40,878 फिलिस्तीनियों की हुई मौत

हमास ने सात अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हमला किया था। इस हमले में लगभग 1,200 लोग मारे गए और लगभग 250 अन्य को बंधक बना लिया गया था। इसके बाद इजरायल ने हमास के लिखाफ बड़े पैमाने पर हमला शुरू किया। गाजा स्थित स्वास्थ्य अधिकारियों ने एक बयान में कहा कि गाजा पट्टी में जारी इजरायली हमलों में मरने वाले फिलिस्तीनियों की संख्या बढ़कर 40,878 हो गई है।

इजरायल पर लगा नरसंहार का आरोप 

वहीं, गाजा पट्टी (Gaza Strip) पर जारी नाकेबंदी के कारण भोजन, स्वच्छ जल और दवा की भारी कमी हो गई है, जिससे क्षेत्र का अधिकांश हिस्सा बर्बाद हो गया है। इजरायल पर गाजा में अपने कार्यों के लिए अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (international court) में नरसंहार का आरोप लगाया गया है।

वेस्ट बैंक में इजरायली गोलीबारी में एक फिलिस्तीनी लड़की की मौत

उत्तरी वेस्ट बैंक (northern west bank) में नब्लस के दक्षिण में करयुत गांव में इजरायली गोलीबारी में एक फिलिस्तीनी लड़की की मौत हो गई। 13 वर्षीय लड़की की सीने में गोली लगने से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को कई लोगों ने गांव पर हमला किया और पत्थर फेंके। साथ ही आग भी लगा दी गई। वहीं घटना पर इजरायल की तरफ से अभी कोई टिप्पणी सामने नहीं आई है।