Modi Ka Parivar :भाजपा नेताओं ने सोशल मीडिया अपने नाम के साथ जोड़ा ‘मोदी का परिवार’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज तेलंगाना में सोमवार को RJD Chief लालू प्रसाद यादव के 'परिवार' वाले बयान का पलटवार किया है। पीएम ने आगे कहा कि मैंने देशवासियों के लिए बचपन में घर छोड़ा था, मैंने सोचा था कि इन्हीं के लिए जीवन खपा दूंगा।

Modi Ka Parivar :भाजपा नेताओं ने सोशल मीडिया अपने नाम के साथ जोड़ा ‘मोदी का परिवार’

Modi Ka Parivar : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज तेलंगाना में सोमवार को RJD Chief लालू प्रसाद यादव के 'परिवार' वाले बयान का पलटवार किया है। पीएम ने कहा, मैं जब भी परिवारवाद की राजनीति की बात करता हूं, तो विपक्ष के लोग कहते हैं कि मोदी का तो कोई परिवार ही नहीं है। मैं इन्हें बताना चाहता हूं कि मेरा देश, 140 करोड़ देशवासी मेरा परिवार हैं।' पीएम ने आगे कहा कि मैंने देशवासियों के लिए बचपन में घर छोड़ा था, मैंने सोचा था कि इन्हीं के लिए जीवन खपा दूंगा।

भाजपा नेताओं ने अपने X प्रोफाइल पर बदला नाम

वहीं पीएम की स्पीच के कुछ देर बाद भाजपा के कई नेताओं ने अपने X प्रोफाइल पर नाम के आगे 'मोदी का परिवार' लिखना शुरू कर दिया। जिन लोगों ने अपना नाम चेंज किया है उनमें अमित शाह, जेपी नड्डा, स्मृति ईरानी, ज्योतिरादित्य सिंधिया,शिवराज सिंह चौहान और किरेन रिजिजू जैसे बड़े नेताओं ने अपने प्रोफाइल नेम चेंज कर दिया।

सीएम योगी ने X प्रोफाइल पर जोड़ा 'मोदी का परिवार'

इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अपने एक्स अकाउंट पर अपने नाम के साथ 'मोदी का परिवार' लिखा है। प्रधानमंत्री मोदी ने आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बयान पर पलटवार करते हुए पूरे देश को अपना परिवार बताया है। इसके बाद भाजपा नेताओं ने भी पीएम मोदी के समर्थन में अपने एक्स अकाउंट के बायो में 'मोदी का परिवार' जोड़ लिया है। इससे पहले 2019 में प्रधानमंत्री मोदी के 'चौकीदार' वाले नारे के बाद देशभर के बीजेपी नेताओं और यहां तक कि बड़ी संख्या में आम जनता ने भी अपने नाम के साथ 'मैं भी चौकीदार' जोड़ लिया था।

पटना में शुरु हुआ विवाद

बीते 3 मार्च को पटना में महागठबंधन की रैली में लालू प्रसाद यादव ने पीएम मोदी पर कटाक्ष किया था और कहा था- पीएम मोदी आजकल परिवारवाद पर हमला करते हैं। मैं पूछता हूं कि तुम बताओ कि तुम्हारी कोई संतान क्यों नहीं हुई। वहीं आगे राजद सुप्रीमो ने कहा कि उनके पास परिवार ही नहीं है। वो हिंदू नहीं है। हिंदू अपनी मां के श्राद्ध में दाढ़ी-बाल बनवाता है। पीएम की माता जी का जब देहांत हुआ तो उन्होंने बाल-दाढ़ी क्यों नहीं बनवाया।