Mirzapur Road Accident : सड़क हादसे में मां- बेटे की मौत, बेकाबू पिकअप ने दोनों को रौंदा

मिर्जापुर कछवां थानाक्षेत्र के जमुआं बाजार के पास शनिवार रात एक सड़क हादसे में पैदल चल रहे मां-बेटे की मौत हो गई। जिसमें दोनों की घटना स्थल पर दोनों की मौत हो गई। मौत की सूचना मिलने पर खर में कोहराम मच गया।

Mirzapur Road Accident : सड़क हादसे में मां- बेटे की मौत, बेकाबू पिकअप ने दोनों को रौंदा

Mirzapur Road Accident : मिर्जापुर कछवां थानाक्षेत्र के जमुआं बाजार के पास शनिवार रात एक सड़क हादसे में पैदल चल रहे मां-बेटे की मौत हो गई। जिसमें दोनों की घटना स्थल पर दोनों की मौत हो गई। मौत की सूचना मिलने पर खर में कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिले पर मौके पर पंहुची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

शनिवार रात मां- बेटे को पिकअप ने रौंदा

मरने वालों में सीती देवी (35)प्तनी बनारसी वनवासी और शशिकांत (08)पुत्र बनारसी निवासी नरायनपुर, थाना कछवां मिर्जापुर के रहने वाले हैं। जानकारी के अनुसार शनिवार रात करीब 1:30बजे बनारसी अपनी पत्नी और बेटे के साथ झाड़-फूंक कराकर पैदल अपने घर जा रहा था। तभी पीछे से आ रही ओवरलोड पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी।टक्कर इतनी जोरदार थी की इससे बनारसी की पत्नी सीता और बेटे शशिकांत की मौत हो गई।

रात में बेटे की तबियत हुई थी खराब

बनारसी ने बताया कि रात में बेटे की तबयित खराब हो गई तो वो उसे लेकर झाड़-फूंक कराने के लिए गोरही चट्टी गए थे। वहां से वापस घर लौटते समय उसने बेटे की अंगुली पकड़ रखी थी। तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार मैजिक बेटे को रौंदती चली गई। बेटे पर जब गाड़ी चढ़ी तो मेरी पत्नी बच्चे की तरफ लपकी और वह भी मैजिक की ट्रॉली में फंस गई और करीब 200 मीटर तक घसीटते चले गए। कुछ दूर जाकर गाड़ी बंद हो गई। मैं पास पहुंचा और दरवाजा पीटता रहा लेकिन उन्होंने नहीं खोला। कुछ देर बाद वे मौका देखकर फरार हो गए।

पत्नी को 200 मीटर घसीटता चला गया ड्राइवर

सीओ सदर मंजरी राव ने बताया कि दुर्घटना की वजह से दो की मौत हुई है। कछवां थाना प्रभारी संजीत बहादुर सिंह ने घटनास्थल का जायजा लिया है। दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। परिजन की तहरीर पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।