देशभर से 300 IAS और IPS पंहुचे अयोध्या, राम लला के दर्शन कर लिया आशीर्वाद
शनिवार को देश भर से 300 से ज्यादा चयनित IAS और IPS अयोध्या पंहुचे। यहां ये सब मणिराम दास छावनी के सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में शामिल हुए। सम्मान समारोह में मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चपत राय और उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा मौजूद रहे।
Ayodhya News : शनिवार को देश भर से 300 से ज्यादा चयनित IAS और IPS अयोध्या पंहुचे। यहां ये सब मणिराम दास छावनी के सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में शामिल हुए। सम्मान समारोह में मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चपत राय (General Secretary of Ram Mandir Trust) और उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री (Former Deputy CM of UP) दिनेश शर्मा मौजूद रहे। ये सम्मान समारोह शिक्षा से जुड़ी हुई संस्था संकल्प के द्वारा आयोजित किया गया था। जिसमें पूरे देश भर से चयनित 300 से ज्यादा अभ्यर्थी अपने परिवार के साथ शामिल हुए ।
अयोध्या पंहुचे नव चयनित अभ्यार्थियों को किया गया सम्मानित
सम्मान समारोह में पूर्व उपमुख्यमंत्री राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा, छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री (Finance Minister of Chhattisgarh) ओपी चौधरी, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) के संरक्षक मंडल के सदस्य दिनेश चंद्र सहित अन्य अतिथियों ने शामिल सभी अभ्यर्थियों को रामलला का चित्र देखकर सम्मानित किया। उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।अभ्यार्थियों ने अयोध्या में रामलला के दर्शन किए।
पूरे देश में 300 IAS और IPS चुने गए
पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद (Rajya Sabha MP) डॉ दिनेश शर्मा ने कहा “पूरे देश में IAS, IPS चुने गए थे। वह अपने परिवार के साथ अयोध्या आए हैं। उन्हें सम्मानित किया गया है। रामलला की भूमि पर नव चयनित सिविल सर्विस के अधिकारी एक साथ पहुंचे है। सभी लोगों का एक साथ अयोध्या आना अपने आप में अनूठा प्रयास है। डॉ दिनेश शर्मा ने कहा “भारत के विकास में योगदान पूरे देश भर में होगा तो जरूर उनके जीवन में प्रेरणा मिलेगी। वही सम्मान के रूप में भेंट किए गए रामलाल के चित्र को ऑफिस में लगाए जाने की बात कहते हुए कहा कि रामलला के चित्र को अपने कार्यालय में लगा के रखेंगे तो उनके जीवन का आदर्श लोगों के जीवन में ग्रहण करेगा।"
ये भी पढ़ें..