Maliwal assault case: केजरीवाल के पीए बिभव कुमार की न्यायिक हिरासत बढ़ी
दिल्ली की एक अदालत ने शनिवार को स्वाति मालीवाल मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार की न्यायिक हिरासत 6 जुलाई तक बढ़ा दी।
Maliwal assault case: दिल्ली की एक अदालत ने शनिवार को स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) के निजी सचिव बिभव कुमार (Private Secretary Bibhav Kumar) की न्यायिक हिरासत 6 जुलाई तक बढ़ा दी।
बिभव कुमार को 8 मई को किया गया था गिरफ्तार
बिभव कुमार को स्वाति मालीवाल पर 13 मई को हुए हमले के सिलसिले में 18 मई को गिरफ्तार किया गया था। दिल्ली पुलिस ने कुमार की न्यायिक हिरासत बढ़ाने की मांग करते हुए एक आवेदन दायर किया था। उनके वकील ने इस याचिका का विरोध किया, जबकि अभियोजन पक्ष ने कहा कि कुमार मौजूदा जांच में हस्तक्षेप कर सकते हैं। आज उनकी न्यायिक हिरासत की अवधि समाप्त होने पर उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए तीस हजारी कोर्ट के मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट गौरव गोयल के सामने पेश किया गया। इससे पहले जज ने उनकी जमानत खारिज कर दी थी।
मालीवाल ने 17 मई को दर्ज कराई थी शिकायत
बता दें कि 17 मई को स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया था कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर उन्हें किस हद तक परेशान किया गया और किस तरह से उन्हें प्रताड़ित किया गया था। उनका था कि 13 मई को मुख्यमंत्री आवास पर केजरीवाल के पीए बिभव कुमार ने उनके साथ मारपीट की थी।