MP Vidhan Sabha Election 2023: बीजेपी ने एमपी में जारी की उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट

चुनाव आयोग के द्वारा तारीखों की घोषण होने के बाद भाजपा ने एमपी में 57 उम्मीदवारों की अपनी चौथी लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें 12 एससी-एसटी तो वहीं 6 महिला उम्मीदवारों का भी नाम है।

MP Vidhan Sabha Election 2023: बीजेपी ने एमपी में जारी की उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट

MP Vidhan Sabha Election 2023: चुनाव आयोग के द्वारा तारीखों की घोषण होने के बाद भाजपा ने एमपी में 57 उम्मीदवारों की अपनी चौथी लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें 12 एससी-एसटी तो वहीं 6 महिला उम्मीदवारों का भी नाम है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनाव की तारीखों की घोषणा की।

17 नवंबर को होंगे मध्य प्रदेश में चुनाव

बता दें कि आज (सोमवार) 12 बजे हुई  चुनाव आयोग की प्रेस कान्फ्रेंस के बाद 5 राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। जिसमें राज्य की 230 विधानसभा सीटों पर 17 नवंबर को एक चरण में चुनाव का ऐलान हुआ है। वोटों की गिनती 3 दिसंबर को की जाएगी।

अब तक 3 लिस्ट जारी कर चुकी है बीजेपी

इससे पहले बीजेपी 79  नामों का ऐलान कर चुकी है।  पहली लिस्ट में 39, दूसरी में 39 और तीसरी लिस्ट में एक उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर चुकी है। अबतक कुल 136 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान हो चुका है।  बीजेपी ने एमपी के विधानसभा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट 17 अगस्त और 25 सितंबर को दूसरी लिस्ट जारी की थी। दोनों ही सूचियों में 39-39 उम्मीदवारों के नाम की गई थी। तीसरी सूची में 26 सितंबर को छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा सीट से मोनिका बट्टी को बीजेपी ने अपना उम्मीदवार घोषित करा था।

किसको कहां से टिकट

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बुधनी विधानसभा से ही टिकट दिया गया है तो वहीं गृहमंत्री नरोत्‍तम मिश्रा को दतिया से टिकट दिया गया है। 
नरयावली से प्रदीप लारिया, सुरखी से गोविंद सिंह, ग्वालियर ग्रामीण से भारत सिंह कुशवाहा, ग्वालियर से प्रद्युम्न सिंह तोमर को टिकट मिला है। इसके अलावा अटेर से अरविंद भदौरिया, खुरई से भूपेंद्र सिंह को उतारा गया है। 

सांसदों को विधानसभा चुनाव लड़वा रही भाजपा

अपनी सत्ता को बचाए रखने के लिए हरसंभव कोशिश में जुटी है भाजपा।  यही वजह है कि बीजेपी ने कमजोर सीटों पर जीत हासिल करने के लिए अपने तमाम दिग्गजों को उतार रखा है, जिसमें केंद्रीय मंत्री से लेकर सांसद और पार्टी के महासचिव तक शामिल हैं।
बीजेपी ने राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को इंदौर-एक सीट से उतारा है, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को दिमनी, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल को नरसिंहपुर, केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते को निवास, सांसद रीति पाठक को सीधी, राकेश सिंह को जबलपुर वेस्ट, गणेश सिंह को सतना और उदय प्रताप सिंह को गाडरवारा सीट से प्रत्याशी बनाया है।