Noida traffic rule violation: नोएडा में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के काटे जा रहे चालान, 3453 पर हुई कार्रवाई
गौतमबुद्ध नगर में 4 जनवरी से 18 जनवरी तक यातायात पुलिस व नागरिक पुलिस द्वारा विपरीत दिशा, फिटनेस समाप्त, दोषपूर्ण नम्बर प्लेट एवं अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरूद्ध संयुक्त रूप से विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
Noida traffic rule violation: सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर (Commissionerate Gautam Buddha Nagar) में 4 जनवरी से 18 जनवरी तक यातायात पुलिस व नागरिक पुलिस द्वारा विपरीत दिशा, फिटनेस समाप्त, दोषपूर्ण नम्बर प्लेट एवं अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरूद्ध संयुक्त रूप से विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
3453 वाहनों का काटा गया चालान
4 जनवरी को कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरूद्ध चैकिंग की गयी। अभियान के दौरान कुल 3,453 वाहनों का चालान काटा गया। सड़क सुरक्षा को देखते हुए यातायात पुलिस की रोड सेफ्टी सैल द्वारा कोहरे के कारण सड़क दुर्घटना से बचाव व यातायात नियमों का पालन करने के लिए कुल 560 आमजनों व वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया गया।
टोल प्लाजा और फ्लाईओवर पर किया जा रहा अनाउंसमेंट
डीएनडी टोल (dnd toll), महामाया फ्लाईओवर (Mahamaya Flyover) व जेवर टोल प्लाजा (Jewar Toll Plaza) पर कोहरे के कारण सड़क दुर्घटना से बचाव के लिए अनाउसमेन्ट के माध्यम से वाहन चालकों को लगातार जागरूक किया जा रहा है। अनाउंसमेंट के जरिये उन्हे सचेत किया जाता है कि गाड़ी को ध्यान से चलायें। कोहरे का कारण विजीबिलटी कम हो जाती है, जिससे एक्सीडेंट के मामलें काफी बढ़ जातें हैं।
स्वास्थ्य परीक्षण कैम्प का किया गया आयोजन
वहीं 4 जनवरी को कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस आयुक्त कार्यालय (Police Commissioner's Office) सैक्टर 108 नोएडा में स्वास्थ्य परीक्षण कैम्प (health check up camp) का आयोजन किया गया, जिसमें करीब 100 यातायात कर्मियों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान बीपी, शुगर, ईसीजी, आंखे आदि का चैकअप किया गया।
इसके साथ ही सड़को पर चालान की करवाई की गई जिसमें जो लोग बिना हेलमेट के 540, बिना सीट बेल्ट वालें 112, विपरीत दिशा वालें 266, नो पार्किग वालें 443, ओवर स्पीड वालें 215, फिटनेस समाप्त वालें 17, दोषपूर्ण नम्बर प्लेट वालें 67, व अन्य 1793 और कुल ई-चालान मिलाकर 3453 काटे गए।