Lucknow News : घर में मामा की रखी बंदूक से चली गोली, बच्चे की हुई मौत

लखनऊ के कृष्णानगर इलाके में 12 साल के बच्चे की राइफल से गोली लगने से मौत हो गई। घर में मामा की लोडेड बंदूक रखी थी, दो बच्चे खेल-खेल में छीना-झपटी करने लगे। तभी बंदूक से गोली चल गई और एक बच्चे के पेट में जा लगी।

Lucknow News : घर में मामा की रखी बंदूक से चली गोली, बच्चे की हुई मौत
मृतक शिवा की फाइल फोटो

Lucknow News : लखनऊ के कृष्णानगर (Krishnanagar police station in Lucknow) इलाके में 12 साल के बच्चे की राइफल से गोली लगने से मौत हो गई। घर में मामा की लोडेड बंदूक रखी थी, दो बच्चे खेल-खेल में छीना-झपटी करने लगे। तभी बंदूक से गोली चल गई और एक बच्चे के पेट में जा लगी। घर वाले आनन-फानन में बच्चे को अस्पताल (Hospital in Lucknow) ले गए जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पेट में गोली लगने बच्चे की हुई मौत

कृष्णानगर के प्रेमनगर में बीएसएफ के जवान (BSF Soldier) बलबीर सिंह किराए के मकान में रहते हैं। बलबीर की तैनाती पंजाब में हैं। उनकी पत्नी, दो बेटी नीतू, रेनू और एक बेटा शिवा यहां रहता है। 4 जुलाई को बलबीर के साले संजय अपने बेटे दिव्य को लेकर प्रेमनगर आए थे। संजय गार्ड की नौकरी करने लखनऊ आए अपने साथ अपनी लाइसेंसी राइफल साथ लाए थे।

घर में रखी लोडेड राइफल से चली गोली

संजय की लोडेड राइफल घर में रखी थी। रविवार को की शाम को करीब 6 बजे संजय सब्जी लेने के लिए बाजार चले गए। घर में शिवा और दिव्य खेल रहे थे। खेल-खेल में शिवा ने अपने मामा की राइफल उठा ली। दिव्य ने उससे राइफल रखने के लिए कहा। इस बात को लेकर देनों में छीना-झपटी शुरू हो गई। इसी छीना-झपटी में ट्रिगर दब गया और गोली चल गई। गोली सीधा जा कर शिवा के पेट में लगी।

KGMU के डॉक्टरों ने मृत घोषित किया

गोली की आवाज सुनकर शिवा की बहनें कमरें में आईं। भाई की हालत देखकर दोनों घबरा गईं। चिल्ला कर लोगों को मदद के लिए बुलाया। आसपास के लोगों की मदद से बच्चे को लोकबंधु अस्पताल (Lokbandhu Hospital Lucknow) ले जाया गया। बाद में KGMU के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस (Lucknow Police) ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।