By-elections for assembly seats: 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों के लिए 10 जुलाई को होगा उपचुनाव
लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अब चुनाव आयोग ने सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है। इन सात राज्यों में बिहार, बंगाल, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, उत्तराखंड, पंजाब और हिमाचल प्रदेश शामिल हैं।
By-elections for assembly seats: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) संपन्न होने के बाद अब चुनाव आयोग ने सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है। इन सात राज्यों में बिहार (Bihar), बंगाल (Bangal), मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh), तमिलनाडु (Tamil Nadu), उत्तराखंड (Uttarakhand), पंजाब (Punjab) और हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) शामिल हैं।
14 जून को अधिसूचना जारी करेगा चुनाव आयोग
10 जुलाई को बिहार की एक, बंगाल की 4, तमिलनाडु की 1, मध्य प्रदेश की 1, उत्तराखंड की 2, पंजाब की 1, हिमाचल प्रदेश की 3 सीटों पर मतदान होंगे। इन सभी सीटों पर मतदान के लिए चुनाव आयोग आगामी 14 जून को अधिसूचना जारी करेगा। वहीं, नामांकन की आखिरी तारीख 21 जून होगी और नामांकन की स्क्रूटनी 24 जून को होगी। नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 26 जून है। इसके अलावा, मतदान 10 जुलाई और नतीजों की घोषणा 13 जुलाई को होगी।
विधानसभा की खाली हुई सीटों पर होंगे उपचुनाव
बता दें कि हाल ही में देशभर में सात चरणों में लोकसभा चुनाव संपन्न हुए हैं। नतीजों की घोषणा बीते 4 जून को हुई थी। इस बार फिर से स्पष्ट बहुमत के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनी है। लोकसभा चुनाव के बाद जो विधायक सांसद बने हैं, जिसके बाद खाली हुई विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने जा रहा है।