Lawrence Bishnoi: लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर ED ने कसा शिकंजा, हरियाणा-राजस्थान में 13 ठिकानों पर छापेमारी
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 13 ठिकानों पर हुई छापेमारी के बाद कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है जिन लोगों के ठिकानों पर छापेमारी चल रही है उन पर खालिस्तानी संगठनों से सांठगांठ और आतंकी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है।
Lawrence Bishnoi: प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने आज मंगलवार 5 दिसंबर को लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) गैंग पर बड़ा ऐक्शन लिया है। ईडी ने गैंग से जुड़े कई ठिकानों पर मंगलवार सुबह छापेमारी की। राजस्थान (Rajasthan) और हरियाणा (Haryana) में गैंग के 13 ठिकानों पर हुई छापेमारी के बाद कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। बता दें कि जिन लोगों के ठिकानों पर छापेमारी चल रही है उन पर खालिस्तानी संगठनों से सांठगांठ और आतंकी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है।
एनआईए की छापेमारी
एनआईए ने लॉरेंस बिश्नोई के खास सुरेंद्र चीकू और कई अन्य लोगों के ठिकानों पर भी छापेमारी की। बता दें कि हरियाणा में पहले से ही सुरेंद्र चीकू और उसके साथियों पर हत्या, रंगदारी, अपहरण और आर्म्स एक्ट के केस दर्ज हैं। चीकू के खिलाफ NIA समेत कई अन्य जांज एजेंसियां भी जांच कर रही है। वहीं जानकारी के अनुसार सुरेंद्र चीकू का संबंध खालिस्तानियों (Khalistan) से भी बताया जाता है।
मनी लॉन्ड्रिंग की जांच
NIA और कई राज्यों की पुलिस द्वारा दर्ज FIR पर संज्ञान लेते हुए इन गैंगस्टरों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग जांच शुरू की है। ईडी उन आरोपों की जांच कर रही है, जिनमें कहा गया है कि लॉरेंस बिश्नोई और उसके गिरोह जबरन वसूली और ड्रग्स और हथियारों की तस्करी के माध्यम से भारत में कमाया पैसा कनाडा (Canada) और अन्य देशों में भेज रहे थे, जिसका इस्तेमाल खालिस्तान समर्थकों (Khalistan Supporter) द्वारा किया जा रहा है।
कौन है सुरेंद्र चीकू
बता दें कि सुरेंद्र चीकू (Surendra Cheeku) का काम लारेंस विश्वोई के साथ अपराध के जरिए होने वाली कमाई के पैसे को संभालना है। जिसे वह वें खनन और शराब के बिजनेस में इंवेस्ट करने का काम भी करता है।
पहले भी हो चुकी है कार्रवाई
एनआईए की टीम ने आतंकी गैंगस्टर गठजोड़ को लेकर इसी साल फरवरी में पहली बार गैंगस्टर सुरेन्द्र चीकू और उसके साले के घर पर रेड की थी। इसके बाद टीम गैंगस्टर चीकू को अपने साथ ले गई थी जो अभी तक तिहाड़ जेल में बंद है। इसके बाद 4 मार्च को फिर एनआईए की टीम नारनौल पहुंची और गैंगस्टर सुरेंद्र उर्फ चीकू के रिश्तेदारों के नाम उसकी करोड़ों रुपये की संपत्ति अटैच कर दी। जिसमें सुरेंद्र उर्फ चीकू के रिश्तेदारों के नाम कोठी और 31 कनाल जमीन शामिल है।