Uttarakhand Board Result : आज घोषित होगा उत्तराखंड बोर्ड का 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल्ट
उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं का रिजल्ट मंगलवार को घोषित किया जाएगा। इस बार 10वीं और 12वीं में 2,01,737 विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा दी थी। वहीं, मंगलवार को अंक सुधार द्वितीय का रिजल्ट भी घोषित किया जाएगा।
Uttarakhand Board Result : उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं का रिजल्ट मंगलवार को घोषित किया जाएगा। इस बार 10वीं और 12वीं में 2,01,737 विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा दी थी। वहीं, मंगलवार को अंक सुधार द्वितीय का रिजल्ट भी घोषित किया जाएगा। शिक्षा परिषद की ओर से 30 अप्रैल को सुबह 11:30 बजे उत्तराखंड बोर्ड के सभापति की मौजूदगी में परीक्षा परिणाम जारी किए जाएंगे। ये परीक्षा परिणाम रामनगर के उत्तराखंड बोर्ड मुख्यालय से घोषित किया जाएगा।
उत्तराखंड बोर्ड के सभापति महावीर सिंह बिष्ट इस परीक्षा परिणाम की घोषणा रामनगर के एनेक्सी भवन में करेंगे। यूके बोर्ड द्वारा सभी स्ट्रीम (विज्ञान/कला/वाणिज्य) के परिणाम एक ही समय पर घोषित किए जाएंगे। इस बार उत्तराखंड बोर्ड में 10वीं में 1,16,823 और 12वीं में 94,914 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। 10वीं और 12वीं के रिजल्ट बच्चे आधिकारिक वेबसाइट "यूबीएसईडॉटयूकेडॉटजीओवीडॉटइन" पर देख सकते हैं।
बता दें कि इस साल बोर्ड की परीक्षा 27 फरवरी से शुरू होकर 16 मार्च तक चली थी। बोर्ड परीक्षाओं के लिए उत्तराखंड में 156 संवेदनशील और 6 अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।
नोट- यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है। इसके साथ डेली लाइन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है। ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी।