Kisan Protest in Delhi : बैरिकेडिंग तोड़ दिल्ली में घुसने की कोशिश में किसान, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले

गौरतलब हो कि किसानों के आंदोलन को देखते हुए दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ बॉर्डर को सील कर दिया गया है। इसके बाद भी शंभू बॉर्डर पर किसानों और पुलिस के बीच जबरदस्त हंगामा हो रहा है, किसान बैरिकेडिंग को तोड़कर आगे बढने की कोशिश कर रहे थे।

Kisan Protest in Delhi : बैरिकेडिंग तोड़ दिल्ली में घुसने की कोशिश में किसान, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले

Kisan Protest in Delhi : पंजाब से दिल्ली के लिए किसानों ने कूच शुरू कर दिया है। 12 फरवरी की रात चंडीगढ़ में साढ़े 5 घंटे चली मीटिंग में किसान नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों के बीच न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) गारंटी कानून और कर्ज माफी पर सहमति नहीं बन पाई थी। इसी के चलते किसानों ने आज दिल्ली की तरफ कूच कर दिया है। हालांकि पुलिस लगातार किसानों को पीछे करने की कोशिश कर रही है पर किसान मानने के लिए तैयार नहीं है। 

पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले

गौरतलब हो कि किसानों के आंदोलन को देखते हुए दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ बॉर्डर को सील कर दिया गया है। इसके बाद भी शंभू बॉर्डर पर किसानों और पुलिस के बीच जबरदस्त हंगामा हो रहा है, किसान बैरिकेडिंग को तोड़कर आगे बढने की कोशिश कर रहे थे। इसके के चलते ड्रोन से किसानों पर आंसू गैस के गोले छोड़े गए। इसके साथ ही किसानों और पुलिस के बीच झड़प लगातार जारी है। 

ये भी पढ़ें- किसान आंदोलन को लेकर चिल्ला बॉर्डर समेत दिल्‍ली के सभी बॉर्डर पर पुलिस फोर्स तैनात

1 महीने के लिए लागू धारा 144

किसान आंदोलन को लेकर कोई अफवाह न उड़े इसी के चलते हरियाणा के 7 और राजस्थान के 3 जिलों में इंटरनेट बंद है। जबकि दिल्ली में एक महीने के लिए धारा 144 भी लागू कर दी गई है। हरियाणा और दिल्ली की सिंघु-टीकरी बॉर्डर, यूपी से जुड़ा गाजीपुर बॉर्डर सील हैं। दिल्ली में भी कड़ी बैरिकेडिंग है। यहां भीड़ जुटने और ट्रैक्टर्स की एंट्री पर रोक लगा दी गई है।

सुई से हथौड़ा सब लेके चले किसान

इसी दौरान भीड़ में शामिल पंजाब के एक किसान ने बताया कि हम सुई से हथौड़ा तक सब लेकर चले हैं। हमारे पास पर्याप्त डीजल और पत्थर तोड़ने के औजार भी हैं। हम गांव से 6 महीने का राशन लेकर चले हैं।