Thane accident: ठाणे में हुआ बड़ा हादसा ,40 मंजिला इमारत में लिफ्ट गिरने से 6मजदूरों की हुई मौत
Thane accident: ठाणे के बाल्कुम इलाके में रविवार शाम 40 मंजिला इमारत में लिफ्ट दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें 6 मजदूरों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार ये बिल्डिंग हाल ही में बनकर तैयार हुई थी
Thane accident: ठाणे के बाल्कुम इलाके में रविवार शाम 40 मंजिला इमारत में लिफ्ट दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें 6 मजदूरों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार ये बिल्डिंग हाल ही में बनकर तैयार हुई थी जिसकी छत पर वॉटरप्रूफिंग का काम चल रहा था। जिस वक्त हादसा हुआ मजदूरों के छुट्टी का समय हो गया था। मजदूर काम खत्म करके लिफ्ट से नीचे आ रहे थे और लिफ्ट नीचे गिर गई। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए। मौके पर ही 6 लोगों की मौत हो गई। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में लगी है। कहा जा रहा है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
जानकारी के मुताबिक बालकुम इलाके में रूनवाल बिल्डर के द्वरा 40 मंजिला इमारत बनाई जा रही थी। इमारत का काम लगभग पूरा हो चुका था। सिर्फ टेरिस वारट प्रूफिंग का काम चल रहा था। शाम के समय मजदूर वॉटरप्रूफ का काम खत्म करके लिफ्ट से नीचे आ रहे थे जिस दौरान लिफ्ट का रोप टूटने की वजह से सभी मजदूर नीचे गिर गए। कहा जा रहा है कि सात वर्कर इस लिफ्ट में सवार थे और वह सातों लिफ्ट के रोप गिरने से घायल हो गए और लिफ्ट का जो बेस था वह कर्मचारियों के ऊपर गिर गया जिसमें मौके पर ही 6 कर्मचारियों की मौत हो गई और एक कर्मचारी को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है।