Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप ने किये बड़े वादे, कहा- अमेरिका को दुनिया की बिटकॉइन महाशक्ति बनाएंगे
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और राष्ट्रपति चुनावों के लिए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने वादा किया है कि अगर वो इलेक्शन जीत जाते हैं तो वो देश को दुनिया की क्रिप्टो राजधानी और बिटकॉइन महाशक्ति बनाऐंगे।
Donald Trump: अमेरिका (America) के पूर्व राष्ट्रपति और राष्ट्रपति चुनावों के लिए रिपब्लिकन पार्टी (republican party) के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप (donald trump) ने वादा किया है कि अगर वो इलेक्शन जीत जाते हैं तो वो देश को दुनिया की क्रिप्टो राजधानी (crypto capital) और बिटकॉइन महाशक्ति (bitcoin superpower) बनाऐंगे। उन्होंने नए उद्योग की संभावनाओं को खोलने के लिए एक योजना भी पेश की।
ट्रंप ने कही गैरी जेन्सलर को हटाने की बात
पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Former President Donald Trump) ने शनिवार को कई बड़े वादे किए। उन्होंने कहा कि वे एक सलाहकार परिषद नियुक्त करेंगे जो उनके प्रशासन की क्रिप्टोकरेंसी नीति (cryptocurrency policy) तैयार करेगी। इसके अलावा, उन्होंने सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (Securities and Exchange Commission) के वर्तमान प्रमुख गैरी जेन्सलर को हटाने की बात कही। उन्होंने यह भी वादा किया कि डार्क-नेट प्लेटफॉर्म (dark-net platform) पर सिल्क रूट मार्केट चलाने वाले जेल में बंद अमेरिकी व्यक्ति की उम्र कैद की सजा में बदलाव कर उसे रिहा कराएंगे।
बिटकॉइन लोगों को स्वतंत्र बनाती है- ट्रंप
पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Former President Donald Trump) ने पहले क्रिप्टोकरेंसी को 'फ्रॉड' कहा था, लेकिन अब वे इसके समर्थन में आ गए हैं। उन्होंने हाल ही में टेनेसी के नैशविले में उद्योग के वार्षिक सम्मेलन में एक भाषण में कहा था कि बिटकॉइन (क्रिप्टो करेंसी) एक ऐसी चीज है जो लोगों को स्वतंत्र बनाती है, उन्हें सरकार के दबाव से मुक्त करती है। क्रिप्टोकरेंसी एक नए युग की शुरुआत है और इसके महत्व को समझना जरूरी है।
अमेरिका क्रिप्टोकरेंसी का सबसे बड़ा केंद्र बनेगा- ट्रंप
पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Former President Donald Trump) ने कहा कि मैं अपनी योजना पेश कर रहा हूं, जिससे अमेरिका क्रिप्टोकरेंसी का सबसे बड़ा केंद्र बनेगा और बिटकॉइन का सबसे बड़ा उपयोगकर्ता देश होगा। यह योजना अमेरिका को दुनिया की बिटकॉइन महाशक्ति बनाएगी। उन्होंने आगे कहा, हम इसे पूरा करेंगे। क्रिप्टोकरेंसी भविष्य को आकार देने वाली है। मैं चाहता हूं कि यह अमेरिका में बनाई जाए। हम अमेरिका को इसका केंद्र बनाएंगे। यही होने जा रहा है और आप मुझ पर गर्व महसूस करेंगे।
ये भी पढ़ें..
Donald Trump Attack : अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमला,कान पर लगी गोली, पीएम मोदी ने हमले को लेकर जताई चिंता
Joe Biden: अमेरिकी राष्ट्रपति पद की रेस से बाहर हुए जो बाइडेन, कहा- अमेरिका के हित में फैसला लिया