Karishma Kapoor Birthday: करिश्मा कपूर ने मनाया 50वां जन्मदिन, जानें उनकी लाइफ के कुछ अनसुने किस्से
बॉलीवुड की एक ऐसी हीरोइन जो अपने परिवार की परंपरा तोड़कर फिल्मों में आईं और अपनी मेहनत और टैलेंट के दम पर बन गईं कपूर खानदार की पहली फीमेल सुपरस्टार नाम है करिश्मा कपूर। जिन्होंने 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेस के तौर पर ना सिर्फ अपनी पहचान बनाई बल्कि उनके नाम कई ऐसी सुपरहिट फिल्में हैं जो हमेशा याद किये जाएंगे।
Karishma Kapoor Birthday:बॉलीवुड की एक ऐसी हीरोइन जो अपने परिवार की परंपरा तोड़कर फिल्मों में आईं और अपनी मेहनत और टैलेंट के दम पर बन गईं कपूर खानदार की पहली फीमेल सुपरस्टार नाम है करिश्मा कपूर(Karishma Kapoor)। जिन्होंने 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेस (Top actress of the 90s) के तौर पर ना सिर्फ अपनी पहचान बनाई बल्कि उनके नाम कई ऐसी सुपरहिट फिल्में हैं जो हमेशा याद किये जाएंगे। आज करिश्मा कपूर अपना 50 जन्मदिन मना रही है। ऐसे में उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातों का जिक्र करना तो बनता है।
16 साल की उम्र में किया डेब्यू
25 जून 1974 को पैदा हुई करिश्मा कपूर अब तक कुल 62 फिल्मों में काम किया है। उन्होंने 16 साल की उम्र में फिल्म प्रेम कैदी से अपना डेब्यू किया (Made his debut with Prem Kaidi) था। करियर की शुरूआत में उन्हें अपने लुक की वजह से ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। करिश्मा की प्रोफेशनल लाइफ जितनी सक्सेज रही उतनी ही परेशानियों से घिरी रही उनकी पर्सनल लाइफ। जिसने काफी सुर्खियां बटोरीं।
बेहद सामान्य था करिश्मा का बचपन
सबसे बड़े फिल्मी खानदान में पैदा होने के बावजूद करिश्मा कपूर का बचपन बेहद ही सामान्य बीता। परिवार वालों ने उन्हें इस बात का एहसास नहीं दिलाया कि वो एक नामी खानदान से ताल्लुक रखती हैं।करिश्मा बाकी बच्चों की तरह ही बस से स्कूल जाया करती थीं। उन्होंने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था- कि हमें बचपन में बिल्कुल नहीं पता था कि मेरा जन्म इतने बड़े परिवार में हुआ है। स्कूल की प्रिंसिपल से मम्मी ने कह दिया था कि वो हमें बाकी बच्चों की तरह ही ट्रीट करें।
फिल्मों में काम करने के खिलाफ थे पिता रणधीर
करिश्मा कपूर, माधुरी दीक्षित और श्रीदेवी की फिल्मों से बहुत इंस्पायर होती थीं। जब उन्होंने फिल्मों में काम की इच्छा परिवार में बताई तो रणधीर कपूर ने साफ इंकार कर दिया। दरअसल, कपूर खानदान की शुरुआत से ये परंपरा थी कि घर की बहू-बेटियां फिल्मों में काम नहीं करती थीं। वहीं बेटी के फिल्मों में काम करने की बात ने रणधीर कपूर और बबीता के रिश्ते में और कड़वाहट भर दी। बबीता नहीं चाहती थीं कि इसका बुरा असर करिश्मा के करियर पर पड़े। साल 1987 में बबीता ने रणधीर कपूर से अलग होने का फैसला किया, फिर बबीता ने अकेले की अपनी दोनों बेटियों की परवरिश की और करिश्मा को फिल्मों के लिए तैयार किया।
‘प्रेम कैदी’के लिए छोड़ दी थी पढ़ाई
करिश्मा ने 16 साल की उम्र में 1991 में आई फिल्म प्रेम कैदी से एक्टिंग डेब्यू किया था। इस फिल्म के पहले उन्होंने कई ऑडिशन दिए थे लेकिन हर ऑडिशन में उन्हें रिजेक्शन का सामना करना पड़ा। फिल्म प्रेम कैदी में काम करने के लिए करिश्मा को अपनी पढ़ाई भी छोड़नी पड़ी थी। बता दें कि प्रेम कैदी पहले रवीना टंडन को ऑफर हुई थी।
गोविंदा ने कहा था टॉप एक्ट्रेस बनेंगी करिश्मा
सिने स्क्रिन पर करिश्मा और गोविंदा की जोड़ी को लोगों ने ना सिर्फ पसंद किया बल्कि दोनों ने राजा बाबू, दुलारा, खुद्दार, हीरो नंबर नव, कुली नंबर वन जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। फिल्म में आने से पहले ही करिश्मा की मुलाकात गोविंदा से हो गई थी तब गोविंदा ने कहा था कि करिश्मा एक दिन बड़ी हीरोइन बनेंगी।
इन फिल्मों ने करिश्मा को बनाया स्टार
करिश्मा कपूर ने वैसे तो कई हिट फिल्मों में काम किया लेकिन राजा हिंदुस्तानी (Raja Hindustani) और फिल्म दिल तो पागल है और फिजा ने उन्हें स्टार की लिस्ट में शामिल कर दिया। करिश्मा को राजा हिन्दुस्तानी और फिज़ा के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला(Best Actress Award for Raja Hindustani)। तो वहीं करिश्मा ने दिल तो पागल है में बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड अपने नाम किया था। फिल्म जुबैदा के लिए करिश्मा को फिल्मफेअर क्रिटिक्स अवॉर्ड फॉर बेस्ट एक्ट्रेस मिला।
मुश्किलों से घिरी रहीं पर्सनल लाइफ
करिश्मा कपूर को कभी अपनी पर्सनल लाइफ में वो सुख नहीं मिल पाया जिसकी वो हकदार थीं। करिश्मा कपूर और अभिषेक के रिश्ते (Relationship between Karisma Kapoor and Abhishek) की बात करें तो दोनों की ये लवस्टोरी तब की है जब अभिषेक ने फिल्मों में डेब्यू तक नहीं किया था। दोनों की नजदीकियां अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता की शादी के दौरान बढ़ी थीं। 2002 में दोनों की सगाई भी हुई थी।
सगाई के बाद एक फंक्शन के दौरान जया बच्चन ने मीडिया के सामने करिश्मा कपूर को अपनी बहू के रूप में मिलवाया भी था, सगाई के कुछ महीने बाद ही करिश्मा और अभिषेक शादी करने वाले थे लेकिन इसी बीच जया बच्चन ने एक शर्त रख दी। कि उनकी बहू शादी के बाद फिल्मों में काम नहीं करेगी, लेकिन करिश्मा और उनकी मां बबीता को ये मंजूर नहीं थी। यही कारण था कि सगाई के बावजूद दोनों का रिश्ता टूट गया। फिर सगाई टूटने के अगले ही साल करिश्मा कपूर ने बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी कर ली। करिश्मा, संजय की दूसरी पत्नी थीं।
इस शादी से दोनों के दो बच्चे समायरा और कियान हैं। शादी के कुछ सालों के बाद ही करिश्मा और संजय के बीच झगड़े शुरू हो गए और दोनों ने साल 2016 में तलाक ले लिया। फिलहाल करिश्मा सिंगल मदर के तौर पर अपने बच्चों की अच्छी परवरिश कर रही हैं वो कई वेबसीरीज में भी नजर आ चुकी हैं।