Bollywood News: आज है सिने वर्ल्ड के इन सितारों का जन्मदिन
Bollywood News: बॉलीवुड के नामचीन सितारों का आज जन्मदिन है, इस मौके पर हम आज आपको इनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बतायेंगे।
B-TOWN CELEBS BIRTHDAY : बॉलीवुड गलियारों में आज कई बड़ी हस्तियों का जन्मदिन है, जिनमें बॉलीवुड के सदाबहार एक्टर देव आनंद (Bollywood's evergreen actor Dev Anand) से लेकर अपनी कामेडी से सबको हंसाने वाले चंकी पाण्डेय (Chunky Pandey), तो द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में दर्शकों के बीच बैठकर जोर जोर से ठहाके लगाने वाली अर्चना पूरन सिंह (Archana puran singh) और अपनी आवाज से सबका मन मोहने वाली असीस कौर (Asees kaur) शामिल हैं।
आज 26 सितंबर को इन सभी सेलेब्रेटीज का जन्मदिन है, तो आज हम आपको बतायेंगे इनके जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें।
देव आनंद
सबसे पहले बात करते हैं एवरग्रीन एक्टर देव आनंद की, जिनका स्टाइल दुनिया आज भी फॉलो करती है, क्योंकि उनका अंदाज सबसे अलग था। आज उनकी 100वीं बर्थ एनिवर्सरी (100th birth anniversary) है। आपको बता दें कि देव आनंद फिल्मों में आने से पहले बॉम्बे के चर्चगेट में मिलिट्री सेंसर ऑफिसर (military censor officer) के रूप में काम करते थे, जहां उन्हे महज 165 रूपये सैलरी मिलती थी। वहीं एक बार उन्होंने अशोक कुमार की फिल्में अछूत कन्या और किस्मत देखी जिसके बाद ही उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने का फैसला कर लिया था। देव आनंद ने फिल्म 'हम एक हैं' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
देव आनंद अपने दौर के सबसे सफल एक्टरों में शुमार थे इसके अलावा वो अपने काले कोट की वजह से काफी सुर्खियों में रहते थे। व्हाइट शर्ट और काले कोट के फैशन को देव आनंद ने पॉपुलर बना दिया था। इस बीच एक ऐसा वक्त आया जब कोर्ट ने उनके काले कोट को पहन कर घूमने पर पाबंदी लगा दी। दरअसल जब देव आनंद काला कोट पहनकर निकलते थे तो लड़कियां उन्हे देखकर उनकी दीवानी हो जाती थी, कई बार तो कुछ लड़कियां उन्हे देखने के लिए छत से कूद तक गयी थी। इन्हीम सब वजहों से उनके काले कोट पहनने पर बैन लग गया था।
चंकी पाण्डेय
चंकी पाण्डेय (chunky pandey) का जन्म 26 सितंबर 1962 में मुंबई में हुआ था। उनका असली नाम सुयश शरद पाण्डेय (suyash sharad pandey) है, लेकिन फिल्मी दुनिया में लोग उन्हे चंकी के नाम से जानते हैं। अपने फिल्मी करियर की शुरूआत उन्होंने कॉमेडी फिल्मों से की थी लेकिन कॉमेडी के अलावा उन्हें कई बार खतरनाक विलेन (dangerous villain) रूप में देखा गया है।
चंकी की साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म बेगम जान में उनके इस किरदार को लोगों ने काफी पसंद किया। इसके साथ ही साहो, कयामत: सिटी अंडर थ्रेट, प्रस्थानम, और अभय 2, (Saaho, Qayamat: City Under Threat, Prassthanam, and Abhay 2,)फिल्मों में भी चंकी पांडे ने निगेटिव किरदार निभाकर तारीफ बटोरी थी। उनके बर्थडे पर उनकी लाडली अनन्या ने अपने पिता को एक खास तरह से विश किया है, जिसमें एक्ट्रेस ने अपने पिता की कई अनसीन फोटोज को सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
अर्चना पूरन सिंह
अर्चना का जन्म देहरादून में हुआ था। उन्होंने छोटे पर्दे के साथ साथ बड़े पर्दे पर भी अपनी खास पहचान बना ली है। अर्चना ने अपनी करियर में 100 से ज्यादा फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काम किया है। इनमें अग्निपथ (agnipath), सौदागर (saudagar), शोला और शबनम (shola aur shabnam), आशिक आवारा (aashiq awara), राजा हिंदुस्तानी (raja hindustani), कुछ कुछ होता है (kuch kuch hota hai) और बाज (baaz) आदि फिल्में शामिल हैं। हालांकि इसके बाद उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली और छोटे पर्दे पर कब्जा जमा लिया।
अर्चना ने श्रीमान श्रीमति, जाने भी दो पारो, नहले पे दहला, वाह क्या सीन है जैसे कई सीरियल्स से काम किया और अपनी एक्टिंग से लोगों को अपना मुरीद बना लिया। बता दें कि साल 2005 में अर्चना ने रियलिटी शो नच बलिए (nach baliye) में अपने पति परमीट सेठी के साथ हिस्सा लिया था। और उसके बाद साल 2006 में अर्चना और उनके पति परमीत ने डांसिंग बेस्ड रियलिटी शो झलक दिखला जा (Dancing based reality show Jhalak Dikhhla Jaa)को होस्ट किया था।
इसके बाद अर्चना सोनी टीवी के पॉपुलर शो कॉमेडी नाइट्स सर्कस (Comedy Nights Circus) में बतौर जज नजर आयीं। इसके बाद अब वो 'द कपिल शर्मा शो' ('The Kapil Sharma Show') में बतौर जज नजर आती हैं और लोगों को अपनी हंसी से कायल कर देती है।
असीस कौर
हरियाणा के पानीपत में जन्मीं असीस कौर (Asees Kaur) को आज कौन नहीं जानता वो किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उनकी आवाज लोगों को मनमोह लेती हैं। आपको बता दें कि असीस ने 5 साल की उम्र से ही गाना शुरू कर दिया था। पंजाबी परिवार से होने के कारण उन्हे गुरबानी गाना काफी पसंद था, और उनकी गुरबानी लोगों को इतनी पसंद आने लगी कि उन्हे इवेंट्स में बुलाया जाने लगा।
उन्होनें बॉलीवुड के कई हिट गानों में अपनी आवाज दी है, जिनमें शेरशाह का रातां लंबिया, कपूर एंड संस का बोलना, जान निसार है, पनघट, वे माही, अख लड़ जावे जैसे कई बेहतरीन गाने शामिल है। बता दें कि असीस को 2021 की सितंबर में रेणुका पवार संग न्यूयॉर्क की टाइम्स स्क्वायर बिल्डिंग (New York's Times Square Building) पर फीचर किया गया।