Kanhaiya Kumar: कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने किया नामांकन, नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली सीट से भरा पर्चा

लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए नामांकन की आज अंतिम तारीख है। कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने आज 6 मई को अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। कांग्रेस ने उन्हें नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है।

Kanhaiya Kumar: कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने किया नामांकन, नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली सीट से भरा पर्चा

Kanhaiya Kumar: लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए नामांकन की आज अंतिम तारीख है। कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार (Congress leader Kanhaiya Kumar) ने आज 6 मई को अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। कांग्रेस ने उन्हें नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली लोकसभा सीट (North-East Delhi Lok Sabha seat) से अपना उम्मीदवार बनाया है। कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली (North-East Delhi) लोकसभा सीट से बीजेपी (BJP) के लगातार तीसरी बार बने प्रत्याशी मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। दिल्ली की सभी 7 लोकसभा सीटों पर इंडिया गठबंधन (india alliance) के तहत आप 4 और कांग्रेस 3 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। वहीं, कन्हैया कुमार के नामांकन के दौरान आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश प्रमुख गोपाल राय समेत कांग्रेस और आप के कई नेता मौजूद रहे। 

नामांकन से पहले कन्हैया कुमार ने किया हवन

नामांकन से पहले कन्हैया कुमार ने हवन- पूजन किया। इसके साथ ही उन्होंने सभी धर्मों के गुरूओं से भी आशीर्वाद लिया। कांग्रेस प्रत्याशी कन्‍हैया कुमार ने अपने 'एक्स' अकाउंट पर हवन-पूजा की कई तस्‍वीरें  शेयर की है। उन्होंने तस्वीरों के साथ लिखा- आज नामांकन से पहले सभी धर्मों के गुरुओं ने मुझे संविधान की प्रस्तावना भेंट कर मेरे लिये दुआएं कीं और आशीर्वाद दिया। यही हमारा संविधान। 'सर्व धर्म सम भाव।' इस भारत और इसके संविधान की रक्षा के लिए मैं अपनी पूरी जान लगा दूंगा। जय जवान, जय किसान, जय संविधान। उन्‍होंने अपनी सोशल मीड‍िया पोस्‍ट में 'सर्व धर्म सम भाव' को कुछ इस तरह से प्रस्‍तुत क‍िया।

दिल्ली की नॉर्थ-ईस्ट सीट से पहली बार चुनाव लड़ रहे कन्हैया कुमार

बता दें कि कन्हैया कुमार इससे पहले 2019 में पहली बार बेगुसराय सीट (Begusarai seat) से लोकसभा चुनाव लड़ा था लेकिन बीजेपी के गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने उन्हें भारी मतों के अंतर से हरा दिया था। वहीं इस बार वो नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली (North-East Delhi) लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी है। इस सीट से उनके खिलाफ बीजेपी के मनोज तिवारी मैदान में हैं। वे इस सीट से दो बार के सासंद हैं जबकि कांग्रेस प्रत्याशी और जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार पहली बार इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। ऐसे में मुस्लिम बहुल उत्तर-पूर्वी दिल्ली सीट पर दो पूर्वांचलियों के बीच कड़ी टक्कर है।