UP Elections News: यूपी की आठ सीटों पर 3 बजे तक 45% हुई वोटिंग, अमरोहा में सबसे ज्यादा हुआ मतदान

दोपहर तीन बजे तक हुई वोटिंग में यूपी की आठ सीटों पर 44.13 फीसदी मतदान हो चुका है। आठ सीटों में सबसे ज्यादा वोटिंग प्रतिशत अभी अमरोहा का है। यहां 51.44 प्रतिशत वोटिंग हुई है।

UP Elections News: यूपी की आठ सीटों पर 3 बजे तक 45% हुई वोटिंग, अमरोहा में सबसे ज्यादा हुआ मतदान

UP Elections News: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की आठ सीटों के लिए मतदान जारी है। यूपी की अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर (सु.), अलीगढ़ और मथुरा आठ सीटों पर मतदान सुबह सात बजे से जारी है।   

सबसे ज्यादा अमरोहा में हुई वोटिंग

दोपहर तीन बजे तक हुई वोटिंग में यूपी की आठ सीटों पर 44.13 फीसदी मतदान हो चुका है। आठ सीटों में सबसे ज्यादा वोटिंग प्रतिशत अभी अमरोहा (Amroha) का है। यहां 51.44 प्रतिशत वोटिंग हुई है। गौतमबुद्धनगर (Gautam Buddha Nagar) में 44 प्रतिशत, अलीगढ़ (Aligarh) में 44.03 प्रतिशत, मेरठ (Meerut) में 47.60%, बुलंदशहर (Bulandshahr) 44.245% और बागपत (baghpat) में 42.92 फीसदी वोटिंग हुई है।

यूपी में आठ सीटों पर 1,67,77,198 मतदाता

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के दूसरे चरण में यूपी की आठ सीटों पर कुल एक करोड़ 67 लाख 77 हजार 198 मतदाता हैं। इसमें 90 लाख 26 हजार 51 पुरुष वोटर्स है वहीं 77 लाख 50 हजार 356 महिला मतदाता है। इसके साथ ही 791 थर्ड जेण्डर मतदाता भी हैं। यूपी में सबसे अधिक मतदाता गाजियाबाद 29 लाख, 45 हजार 487 में है। सबसे कम मतदाता बागपत 16 लाख 53 हजार 146 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हैं। 

यूपी में किस्मत आजमा रहे कई दिग्गज

यूपी में कई दिग्गज अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। जिसमें से दूसरे चरण में मथुरा से हेमा मालिनी, मेरठ से अरुण गोविल बीजेपी से प्रत्याशी हैं। अमरोहा से दानिश अली कांग्रेस के उम्मीदवार हैं। गौतमबुद्धनगर से डॉ. महेश शर्मा भी तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं।

ये भी पढ़ें..

Second phase of Lok Sabha elections : दोपहर 1 बजे तक सबसे ज्यादा त्रिपुरा और सबसे कम महाराष्ट्र में मतदान