Dolly Chaiwala With Bill Gates: बिल गेट्स और डॉली की चाय वाले वीडियो का क्या है असली सच !
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़का माइक्रोसॉफ्ट के को फाउंडर बिल गेट्स को चाय पिला रहा है। उसका यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
Dolly Chaiwala With Bill Gates:अगर आप सोशल मीडिया का यूज करते है तो आपने एक वीडियो तो देखा ही होगा, जिसमें एक लड़का माइक्रोसॉफ्ट के को फाउंडर बिल गेट्स को चाय पिला रहा है। सोशल मीडिया ये वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। इस व्यकित का नाम है डॉली, जो डॉली भाई के नाम से चर्चित है। इसके चाय बनाने और बेचने का स्टाइल काफी यूनिक है जिसे देखकर हर कोई इसके पास चाय पीने पहुंच रहा है। डॉली के पास अबतक कई सेलेब्स चाय पीने पहुंच चुके है। वहीं माइक्रोसॉफ्ट के को फाउंडर बिल गेट्स भी डॉली के पास चाय पीने पहुंचे है जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है। लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि जब डॉली से बिल गेट्स के बारे में पूछा गया तो उन्होंने क्या कहा।
View this post on Instagram
बिल गेट्स को लेकर क्या बोले डॉली
जब से बिल गेट्स डॉली के पास जाकर चाय पिये है तब से हर तरफ उसकी ही चर्चा हो रही है। वहीं जब डॉली से पूछा गया कि आपको कैसा लग रहा है चाय पिलाके, तो उनका जवाब सुनकर आप हैरान हो जायेंगे। डॉली ने जवाब दिया कि "मुझे मालूम नहीं था कि वे कौन हैं। मुझे लगा कि वे विदेशी देश का आदमी है, इसलिए मैं उन्हें चाय पिलाने लगा। मुझे अगले दिन पता चला कि मैंने किसको चाय पिलाया।" डॉली ने आगे कहा, "हमने ज्यादा बात नहीं की। वह मेरे बगल में खड़े थे और मैं अपना काम कर रहा था। उन्होंने मेरी चाय पीने के बाद कहा, वाह डॉली की चाय।
क्या है वायरल वीडियो की सच्चाई
दरअसल आपने जो वीडियो इंटरनेट पर देखा कि डॉली बिल गेट्स को चाय पिला रहा है, वो एक प्री पलेन्ड वीडियो था। डॉली ने एक इंटरव्यू में बताया कि यह वीडियो हैदराबाद में शूट किया गया था। उसे अपनी खास की तरह की चाय बनाने के स्टाइन के लिए हैदराबाद बुलाया गया था, लेकिन उसे इस बात की बिलकुल भी जानकारी नही थी कि वहीं उसकी चाय पीने माइक्रोसॉफ्ट के को फाउंडर यानी की बिल गेट्स आने वाले है। जब वो वहां पहुंचा तो सामने से एक आदमी आय़ा औऱ उसने बोला वन चाय प्लीज, जिसके बाद डॉली ने अपने स्टाइल में चाय बनाई। बिल गेट्स ने डॉली की चाय की तारीफ की और कहा- वाह डॉली की चाय। बिल गेट्स ने अपने सोशल मीडिया पर यह वीडियो शेयर किया है जिसके बाद से हर तरफ बस डॉली भाई की चाय और उनके स्टाइल की तारीफ हो रही है।