Accident in metro tunnel in Patna: पटना में मेट्रो टनल के निर्माण के दौरान बड़ा हादसा, 2 मजदूरों की मौत, कई घायल

बिहार की राजधानी पटना में सोमवार रात एक बड़ा हादसा हो गया। यहां मेट्रो टनल के निर्माण के दौरान मिट्टी उठाने वाली मशीन का ब्रेक फेल हो गया। जिसमें दो मजदूरों की मौत हो गई।

Accident in metro tunnel in Patna: पटना में मेट्रो टनल के निर्माण के दौरान बड़ा हादसा, 2 मजदूरों की मौत, कई घायल

Accident in metro tunnel in Patna: बिहार की राजधानी पटना (Patna the capital of Bihar) में सोमवार रात एक बड़ा हादसा हो गया। यहां मेट्रो टनल (metro tunnel) के निर्माण के दौरान मिट्टी उठाने वाली मशीन का ब्रेक फेल हो गया। जिसमें दो मजदूरों की मौत हो गई। गांड़ी की चपेट में आए मजदूरों के शव कई टुकड़े हो गए। जबिक कई मजदूर घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, हादसे के बाद मजदूरों ने जमकर हंगामा किया है।

मजदूरों ने लगाया लापरवाही का आरोप 

पटना यूनिवर्सिटी (Patna University) के पास अशोक राजपथ पर एनआईटी मोड़ पर सड़क से करीब 60 फीट नीचे टनल में मिट्टी हटाकर ट्रैक बिछाने का काम चल रहा है। टनल में करीब 25 मजदूर काम कर रहे थे। यहां सोमवार (28 अक्टूबर) रात बड़ा हादसा हो गया। अचानक मिट्टी हटाने वाली मशीन का ब्रेक फेल हो गया। वह अपने आप चलने लगी और काम कर रहे मजदूरों को कुचल दिया। जिसमें एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरे ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। 5 से ज्यादा मजदूर घायल हैं। घायलों में सभी मजदूर ओडिशा के रहने वाले बताए जा रहे हैं। घायल मजदूरों का पीएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं टनल में काम करने वाले मजदूरों ने लापरवाही का आरोप लगाया है। मजदूरों ने बताया कि अभी मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है।

घटना को लेकर बोले बिहार के मंत्री 

पटना में मेट्रो टनल में हुए हादसे पर बिहार के मंत्री नितिन नवीन (Bihar Minister Nitin Naveen) ने बताया कि हमें दो लोगों की मौत और चार के घायल होने की सूचना मिली है। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। हमने पटना डीएम (Patna DM) और मेट्रो प्रशासन (metro administration) को जांच कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिये है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

स्टेडियम से पटना यूनिवर्सिटी तक पूरा हुआ काम

बता दें कि पटना में टनल का निर्माण मोइनउल हक स्टेडियम (Moinul Haq Stadium) से शुरू होकर पटना यूनिवर्सिटी और आगे गांधी मैदान तक किया जा रहा है। पटना यूनिवर्सिटी (Patna University) तक करीब डेढ़ किलोमीटर टनल का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। 11 जून से पटना यूनिवर्सिटी (Patna University) से गांधी मैदान टनल का निर्माण जारी है। इस दौरान 28 अक्टूबर की रात मिट्टी उठाने वाली मशीन (लोको) का ब्रेक फेल हो गया। जिस कारण ये हादसा हो गया। कुछ दिन पहले पटना डिपो में निर्माण के दौरान भी एक बड़ा हादसा हो गया था। हाईवा को पीछे करने के दौरान उसकी चपेट में आकर एक मजदूर की मौत हो गई थी।