Iraq fire news :इराक के हमदानिया के मैरिज हॉल मे लगी आग, 100 लोगों की मौत, 150 घायल

Iraq fire news : इराक के हमदानिया में शादी समारोह में आतिशबाजी के चलते आग लगने से 100 लोगों की मौत हो गई, वहीं अन्य 150 लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आयी है।

Iraq fire news :इराक के हमदानिया के मैरिज हॉल मे लगी आग, 100 लोगों की मौत, 150 घायल

Iraq fire news : उत्तरी इराक के अल-हमदानिया शहर (Al-Hamdaniya city in northern Iraq) में शादी के दौरान एक मैरिज हॉल में आग लगने से 100 लोगों की मौत हो गई जिसमें 150 से अधिक लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आ रही है। इराकी स्वास्थ्य मंत्रालय (Iraqi Ministry of Health)ने बुधवार को इस घटना की जानकारी दी। बताया जा रहा है कि आतिशबाजी के चलते आग लगने से यह हादसा हुआ है। बता दें कि इस हादसे में परिवार समेत दुल्हा – दुल्हन की भी मौत हो गई। खबर मिलते ही शहर में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंच कर दमकल कर्मीयों ने किसी तरह आग बुझाई।

ज्वलनशील पदार्थ के कारण हुआ हादसा

रिपोर्टस के मुताबिक बीते मंगलवार को इराक के हमदानिया शहर में शादी समारोह में एक मैरिज हॉल में आग लगने (fire in marriage hall) से यह भीषण हादसा हुआ। बता दें कि शादी के दौरान इमारत में आतिशबाजी (Fireworks) करने से यह घटना हुई। बताया जा रहा है कि पटाखों में अत्यधिक ज्वलनशील सामग्री होने का कारण यह घटना घटी। बता दें कि आतिशबाजी हॉल के अंदर हो रही थी जिस वजह से इमारत का एक हिस्सा भी ढ़ह गया। घटनास्थल में फंसे लोगों को सुरक्षा कर्मियों की मदद से निकाला जा रहा है।आग लगने से मैरिज हॉल पूरी तरह से खंडहर बन चुका है।

रक्तदान के लिए इक्टठा हुए दर्जनों लोग

हमदानिया शहर में शादी में आतिशबाजी के चलते यह घटना हुई जिसके बाद घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में घायलों के उपचार और रक्तदान के लिए हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे। यह घटना मंगलवार की रात की बताई जा रही है।