Parliament Special Session 2023 : विशेष सत्र का आज पहला दिन, प्रधानमंत्री करेगें सत्र को संबोधित!
Parliament Special Session 2023 : केंद्र सरकार ने 18 से 22 सितंबर तक संसद के पांच दिवसीय विशेष सत्र बुलाया है। आज से आगाज होने वाले इस सत्र में सरकार चार बिल पेश करेगी, पीएम नरेंद्र मोदी लोकसभा में बोल सकते हैं।
Parliament Special Session 2023 : केंद्र सरकार (Central government) ने 18 से 22 सितंबर तक संसद के पांच दिवसीय विशेष सत्र बुलाया है। आज से आगाज होने वाले इस सत्र में सरकार चार बिल पेश करेगी, पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) लोकसभा में बोल सकते हैं। वहीं राज्यसभा (Rajya Sabha) में 75 सालों की संसदीय यात्रा, उपलब्धियां, अनुभव, यादों और सीख पर चर्चा होगी। जिसको लेकर संसदीय बुलेटिन (parliamentary bulletin) में जानकारी दी गई थी। हालांकि,इस सत्र में विपक्ष एक बार फिर सत्र के दौरान हंगामा कर सकता है।
विशेष सत्र (Parliament Special Session) में 5 बैठकें होंगी। यह 17वीं लोकसभा (Lok Sabha) का 13वां सत्र और राज्यसभा का 261वां सत्र होगा। इस दौरान चार बिल पेश किए जाएंगे। विपक्ष ने इस विशेष सत्र में 9 मुद्दों पर सरकार को घेरने का के लिए तैयार है। विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A के नेताओं ने बीते दिन कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) के घर मीटिंग कर सरकार को घेरने की रणनीति तैयार की है। इसको लेकर सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने भी पीएम मोदी (PM Modi in Sansad) को एक पत्र लिखा है, जिसमें 9 मुद्दे उठाए गए हैं।
वहीं रविवार 17 सितंबर को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Vice President Jagdeep Dhankhar) ने नई पार्लियामेंट बिल्डिंग (New Parliament Building) में तिरंगा फहराया। वहीं सत्र शुरु होने से पहले सभी पार्टियों की मीटिंग हुई। इस दौरान कई पार्टियों ने महिला आरक्षण विधेयक (Women's Reservation Bill) को पेश करने और पारित करने की जोरदार वकालत की गई।
विशेष सत्र में पेश होने वाले बिल
- डवोकेट्स (एमेंडमेंट) बिल (राज्यसभा से 3 अगस्त को पास)
- प्रेस एंड रजिस्ट्रेशन ऑफ पीरियोडिकल्स बिल (राज्यसभा से 3 अगस्त को पास)
- पोस्ट ऑफिस बिल (राज्यसभा में 10 अगस्त को पेश)
- CEC एंड अदर EC बिल 2023 (राज्यसभा में 10 अगस्त को पेश)