Varansi sucide: वाराणसी में छात्र ने छत से कूदकर दी जान , ऑनलाइन गेम का एडिक्टेड था छात्र
यूपी के वाराणसी में 'लीग ऑफ लीजेंड्स' गेम के एडिक्टेड छात्र रणवीर उपाध्याय (19) ने छत से कूदकर सुसाइड कर लिया। रणवीर ने अपने 19वें बर्थडे पर बिल्डिंग की 11वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी। फिलहाल पुलिस अभी आत्महत्या के सारे पहलुओं की जांच कर रही है।
Varansi suicide:यूपी के वाराणसी में 'लीग ऑफ लीजेंड्स' गेम के एडिक्टेड छात्र रणवीर उपाध्याय (19) ने छत से कूदकर सुसाइड कर लिया। रणवीर ने अपने 19वें बर्थडे पर बिल्डिंग की 11वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी। फिलहाल पुलिस अभी आत्महत्या के सारे पहलुओं की जांच कर रही है। घटना के बाद सोसाइटी और अगल-बगल के फ्लैट्स वाले सभी हैरान है। आस -पास वालें लोगों का कहना है कि इस बात यह एक रहस्यमयी मौत है। मृतक के घर-परिवार के लोग काफी संपन्न है। बता दें कि मृत रणवीर मां-बाप का इकलौता बेटा था और माता-पिता दोनों ही उससे बेहद प्यार करते थे। इन सब के बावजूद भी रणवीर ने ऐसा क्यों किया इस बारे में किसी को कुछ भी समझ नही आ रहा। वहीं मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। आज 2 बजे उसके शव का पोस्टमार्टम होगा। उसके बाद रणवीर का शव मां-बाप के हवाले कर दिया जाएगा।
सोशल मीडिया पर शेयर की कई बातें
मृतक छात्र रणवीर उपाध्याय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कई बातें शेयर की है जिनमें कुछ ऐसी है जिसे देखकर उसके मन में चल रहे विचारों को जान सकते है। उसके इंस्टाग्राम अकाउंट से पता चलता है कि वो 'लीग ऑफ लीजेंड्स' नामक गेम का एडिक्टेड प्लेयर था। इतना ही नही उसनें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का यूजर नेम भी इस गेम के सबसे बड़े ऑनलाइन स्ट्रीमर टाइलर के नाम पर है। उसके अकाउंट का नाम है- @zeux.ded
खुदकुशी करने से पहले किया बर्थडे पोस्ट
छात्र रणवीर ने मरने से पहले अपने अकाउंट पर बर्थ डे वाला पोस्ट किया और लिखा कि "फ्लेक्स तो है 19 साल की उम्र में मौत"। आप सोच रहे होंगे ये फ्लेक्स क्या है तो आपको बता दें कि इस पोस्ट में 'फ्लेक्स' शब्द का कनेक्शन इस गेम के एक रैंक या लेवल से है। इस गेम को लेकर युवाओं में काफी लोकप्रियता है। इसकी वजह से पहले भी ताइवान और ब्राजील में भी कई लोग सुसाइड कर चुके हैं।
रणवीर ने मौत के चंद मिनट पहले कुछस पोस्ट किये जिनमें एक है पहाड़ से कूदते हुए एक आदमी का वीडियो और जहां से वह कूदा उस छत की तस्वीर। पुलिस इस बात से अंदाजा लगा रही है कि शायद ये आत्महत्या का ख्याल उसके मन में कई दिनों से था। वह वो 'लीग ऑफ लीजेंड्स' गेम का इतना एडिक्टेड प्लेयर था कि कई बार इसके साइड इफेक्ट्स से बचने के लिए मोटिवेशनल स्टेटस भी लगाता था। जैसे- "जब आप गेम खेलते वक्त बहुत पागल हो जाते हो और स्क्रीन को एक टक निहारते रहते हो।" या "गेम खेलते वक्त गुस्से पर काबू पाने की क्षमता होनी जरूरी है।"
3 अन्य दोस्तों ने किया सुसाइड
जानकारी के मुताबिक मृतक रणवीर के 3 दोस्त भी सुसाइड कर चुके है ये चारों एक ही गेम के एडिक्टेड थे। हालांकि वो कौन कौन हैं इसका पता नहीं चला है। लेकिन एक लड़के का इंस्टाग्राम अकाउंट मिला, जिसके इंस्टा बायो में लिखा था- "क्या मुझे खुदकुशी कर लेनी चाहिए या एक कप कॉफी पी लेनी चाहिए?" वहीं इस अकाउंट पर लगी फोटो में फांसी लगाने वाला एक स्केच भी था।
गेम में जान देने को लेकर है पैटर्न
इस गेम के एडिक्टेड लड़कों के जान देने का पैटर्न एक ही तरह का है। किसी लेवल को हारने के बाद लड़कों ने या तो कूदकर जान दे दी है या फिर फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया। आत्महत्या करने वाले ज्यादातर की उम्र 20 साल के नीचे ही रही है।