Cleaning Tips of Metal Bottle: मेटल की बोतल पर लगे दाग और स्क्रेचस से है परेशान तो आपनायें ये घरेलू उपाय !
बोतल का लगातार प्रयोग करने की वजह से उसके अंदर और बाहर दोनों ही जगह गंदगी जमने लगती है।लोग बोतल पर जमी गंदगी को हटाने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाते हैं लेकिन कई बार बोतल में कई ऐसे दाग और स्क्रैच लग जाते हैं जो आसानी से साफ करना मुश्किल हो जाता है।
Cleaning Tips of Metal Bottle: गर्मी का मौसम अपने चरम पर है। इस सीजन में लोगों को डि- हाईड्रेशन बहुत जल्द होने लगता है। इसलिए लोग पानी पीने के लिए प्लास्टिक, मेटल, कांच इत्यादि की बोतल का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन बोतल का लगातार प्रयोग करने की वजह से उसके अंदर और बाहर दोनों ही जगह गंदगी जमने लगती है। गंदगी जमने के कारण इसके अंदर का पानी का स्वाद खराब लगने के साथ-साथ देखने में भी काफी गंदा लगता है। लोग बोतल पर जमी गंदगी को हटाने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाते हैं लेकिन कई बार बोतल में कई ऐसे दाग और स्क्रैच लग जाते हैं जो आसानी से साफ करना मुश्किल हो जाता है। तो अगर आप भी बोतल पर लगे दाग को क्लीन करने का आसान हैक्स ढ़ूढ़ रहें हैं तो इन तरीकों को जरूर फॉलो करें।
बेकिंग सोडा
बोतल में लगे स्क्रैच्स को हटाने के लिए जो सबसे कामगर चीज है वो आपके किचन मे ही मौजूद है। और वो चीज है बेकिंग सोडा। जी हां, बेकिंग सोडा सिर्फ खाने में ही नही बल्कि बर्तन को चमकाने में भी कारगर है। इसके लिए सबसे पहले एक बॉउल में पानी गर्म करें। फिर उसमें 2 चुटकी सोडा डालें और फिर उस पानी से ही उस बर्तन को साफ कर लें। इससे साफ करने के बाद आपको दिखेगा कि बर्तन चमचमाते हुए नजर आयेंगे।
विनेगर
एपल साइड विनेगर भी आमतौर पर किचन में मौजूद होता है। इसका इस्तेमाल करके भी आप आसानी से बर्तन को चमाचम चमका सकते है। इसके लिए आप एक कटोरी में विनेगर लेकर फिर उसमें एक कपड़ा डिप करके उसे बर्तन पर रगड़ें। ऐसा करने से बहुत जल्द दाग गायब हो जायेंगे।
जैतून का तेल
बेकिंग सोडा औऱ विनेगर के अलावा अगर आपके घर में जैतून का तेल उपलब्ध है तो आप उसका इस्तेमाल भी बर्तन साफ करने के लिए कर सकते है। उसे साफ करने के लिए बोतल पर जैतून के तेल की कोटिंग कर दें। फिर इसे आधे - एक घण्टे के लिए छोड़ दें। ऐसा करने से आप को दिखेगा कि बोतल पर लगे दाग आसानी से गायब हो गये है।