Pakistan and New Zealand T-20 series: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी-20 सीरीज, कीवी टीम घोषित

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 12 जनवरी से पांच मैचों की सीरीज शुरू हो रही है। इस सीरीज के लिए 13 खिलाड़ियों की न्यूजीलैंड टीम में शामिल होने से पहले हेनरी शुक्रवार को घरेलू मैच से वापसी करेंगे।

Pakistan and New Zealand T-20 series: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी-20 सीरीज, कीवी टीम घोषित

Pakistan and New Zealand T-20 series: भारत में खेले गए वर्ल्ड कप (world cup) के दौरान चोटिल हुए कीवी के तेज गेंदबाज मैट हेनरी (matt henry) की अब टीम में वापसी हो गई है। पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ आगामी पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए उनका नाम टीम में शामिल हो गया है। 

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (Pakistan and New Zealand) के बीच 12 जनवरी से पांच मैचों की सीरीज शुरू हो रही है। इस सीरीज के लिए 13 खिलाड़ियों की न्यूजीलैंड टीम (new zealand team) में शामिल होने से पहले हेनरी शुक्रवार को घरेलू मैच से वापसी करेंगे।

तीसरे टी20 मैच में नहीं खेल पाएंगे विलियमसन 

न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) और सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (Devon Conway) भी बांग्लादेश टेस्ट दौरे से लौटने के बाद कुछ समय के आराम के बाद श्रृंखला के लिए लौट आए हैं। विलियमसन पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के तीसरे टी20 में नहीं खेल पाएंगे, क्योंकि वह अपने घुटने की चोट से जूझ रहे हैं। अनकैप्ड जोश क्लार्कसन को उनके रिप्लेसमेंट के रूप में शामिल किया गया है, जबकि मिचेल सेंटनर टीम की कमान संभालेंगे।

सभी मैच बेहद महत्वपूर्ण- कोच

न्यूजीलैंड टीम के मुख्य कोच गैरी स्टीड (Gary Steed) ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज कई कारणों से महत्वपूर्ण है और उन्होंने टी20 विश्व कप (t20 world cup) नजदीक होने के कारण पाकिस्तान श्रृंखला पर जोर दिया है। कोच ने कहा कि, मैट, डेवोन, लॉकी और केन की वापसी टीम के लिए शानदार है। वे टीम के लिए चार बड़े खिलाड़ी हैं और उनका कौशल और अनुभव हमारी टीम को मजबूत करेगा। टी20 विश्व कप से पहले केवल तीन टी20 सीरीज बची हैं। यह सभी मैच हमारी तैयारी के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं।

लॉकी फर्ग्यूसन वापसी करने के लिए तैयार

तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन (lockie ferguson) वनडे विश्व कप (one day world cup) के बाद से चोट के कारण टीम से बाहर होने के कारण वापसी करने के लिए तैयार हैं। उनकी अनुपस्थिति का मतलब है कि 25 वर्षीय तेज गेंदबाज बेन सियर्स (ben sears) को पाकिस्तान श्रृंखला के शुरुआती दो मैचों के लिए शामिल किया गया है, जो बांग्लादेश के खिलाफ हालिया श्रृंखला में प्रभावित करने के बाद टी20 टीम में अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे। 

हैमस्ट्रिंग की चोट से उबर रहे काइल जैमीसन 

काइल जैमीसन (kyle jamieson) को टी20 सीरीज के लिए टीम में नहीं चुना गया क्योंकि वह हैमस्ट्रिंग की चोट से उबर रहे हैं, जबकि ट्रेंट बोल्ट (यूएई) और जिमी नीशम (दक्षिण अफ्रीका) विदेशी टी20 लीग प्रतिबद्धताओं के कारण उपलब्ध नहीं थे।

12 जनवरी से 21 जनवरी के बीच खेली जाएगी सीरीज

पाकिस्तान की टीम 12 जनवरी से 21 जनवरी के बीच न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। पहला मुकाबला ऑकलैंड में खेला जाएगा, दूसरा मुकाबला हेमिल्टन, तीसरा मुकाबला डुनेडिन और चौथा-पांचवां मुकाबला क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा।

टी-20 सीरीज में पाकिस्तान के खिलाफ न्यूजीलैंड टीम इस प्रकार है- केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, मार्क चैपमैन, जोश क्लार्कसन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, एडम मिल्ने, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, बेन सियर्स, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), ईश सोढ़ी, टिम साउथी।