IPL 2024: जिसे नहीं खरीदना चाहती थी प्रीती जिंटा, उसी ने कर दिया मैच में हंगामा

जिस रोमांच के लिए आईपीएल पूरी दुनिया में जाना जाता है वो रोमांच गुरुवार की रात को अहमदाबाद में देखने को मिला। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान आखिरी ओवर तक दर्शकों की सांसे रुकी रही।

IPL 2024: जिसे नहीं खरीदना चाहती थी प्रीती जिंटा, उसी ने कर दिया मैच में हंगामा

IPL 2024: जिस रोमांच के लिए आईपीएल पूरी दुनिया में जाना जाता है वो रोमांच गुरुवार की रात को अहमदाबाद में देखने को मिला। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान आखिरी ओवर तक दर्शकों की सांसे रुकी रही। 20 ओवर की चौथी गेंद फेंके जाने तक कोई भी अंदाजा नहीं लगा सकता था की मैच का नतीजा क्या होगा। लेकिन युवा शशांक सिंह की खेल की बदौलत पंजाब ने 200 रन का टारगेट हासिल कर लिया और इसी के साथ पंजाब आईपीएल इतिहास को पहली टीम बन गई जिसने 6 बार ये कारनामा किया है। गुजरात के कप्तान शुभमन गिल के 89 रनों की बेहतरीन पारी पर शशांक सिंह की 61 नाबाद की हैरतअंगेज पारी भारी पड़ी, जिसने पंजाब को इस सीजन की दूसरी जीत दिलाई।

शुभम गिल ने पहले ओवर में ही जड़े छक्के

पंजाब ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। आमंत्रण मिलने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की टीम के कप्तान शुभम गिल ने पहले ओवर में ही छक्का जड़ कर अपने इरादे जाहिर कर दिए। गिल ने सिर्फ 31 गेंदों में इस सीजन का अपना पहला अर्धशतक जमाया। इसके बाद भी उन्होंने पंजाब के गेंदबाजों पर हमला बोलना जारी रखा और आखिरकार सिर्फ 49 गेंदों में 89 रन बनाकर नाबाद लौटे और टीम के स्कोर को 199 तक पहुंचा दिया। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 4 छक्के लगाए। उनके अलावा साई सुदर्शन ने 19 गेंदों में 33 और राहुल तेवतिया ने 8 गेंदों पर नाबाद 23 रन बनाए। पंजाब की तरफ से रबाडा ने 4 ओवर में 44 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।

शशांक ने खेली हैरतंगेज पारी

बोर्ड पर टारगेट 200 का सेट था जिसे देख कर है कोई अंदाजा लगा रहा था कि गुजरात आराम से इस मैच को जीत लेगी। लेकिन, समय के अंचल में तो कुछ और ही नतीजा छुपा था. रन चेज के लिए उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पंजाब ने कप्तान शिखर धवन का विकेट दूसरे ओवर में ही गंवा दिया था। फिर प्रभसिमरन सिंह और जॉनी बेयरस्टो ने ताबड़तोड़ कुछ रन बटोरे लेकिन दोनों को नूर अहमद ने आउट कर मुश्किल में डाल दिया। कुछ ही देर में स्कोर 70 रन पर 4 विकेट हो गया। सिकंदर रजा भी ज्यादा कुछ नहीं कर पाए लेकिन शशांक सिंह ने शुरुआत से ही बाउंड्रियों की बारिश कर दी। उन्हें आखिर में इम्पैक्ट प्लेयर आशुतोष शर्मा का अच्छा साथ मिला, जिन्होंने सिर्फ 17 गेंदों में 31 रन कूटे। वो आखिरी ओवर की पहली गेंद पर आउट हुए, लेकिन शशांक टीम को जिताकर ही लौटे। उन्होंने सिर्फ 29 गेंदों में 61 रन बनाए जिसमे 6 चौके और 4 छक्के लगाए। शशांक की बैटिंग ने लोगों  के जेहन में युवराज सिंह याद ताजा कर दी।

इस सीजन में पूरे हुए 300 छक्के

आईपीएल सीजन 2024 में मैच दर मैच नए कीर्तिमान भी स्थापित हो रहे है. एक तरफ जहां पंजाब 200 रन के टारगेट को सबसे ज्यादा बार चेज करने वाली टीम बन गई. वहीं दूसरी तरफ इस सीजन के 17 वें मैच में ही 300 छक्के पूरे हो गए. यह पहली बार है जब इतने कम मैच में ही तीन सौ छक्के टूर्नामेंट के दौरान लगे.शुभमन गिल ने पंजाब के खिलाफ मुकाबले में पारी के पहले ही ओवर में जैसे ही छक्का लगाया उसी के साथ आईपीएल के इस सीजन में छक्कों का तिहरा शतक पूरा हो गया. 300 छक्कों के आंकड़े को पूरा होने में सिर्फ 3773 गेंदों का सफर लगा जो भी इस टूर्नामेंट में अब तक सबसे तेज है. इससे पहले साल 2018 में खेले गए आईपीएल सीजन में 300 छक्कों का आंकड़ा 4578 गेंदों में पूरा हुआ था।