IPL 2024: IPL 2024 में लग रहे दनादन छक्के, लेकिन क्या आपको पता है सर डॉन ब्रैडमैन ने कितने छक्के लगाए?

आईपीएल 2024 में बल्लेबाज़ों के बल्ले से दनादन छक्कों की बरसात हो रही है। इस सीजन में अब तक खेले गए 41 मैचों में 729 छक्के लग चुके हैं। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 108 छक्के लगे है।

IPL 2024: IPL 2024 में लग रहे दनादन छक्के, लेकिन क्या आपको पता है सर डॉन ब्रैडमैन ने कितने छक्के लगाए?

IPL 2024: IPL 2024 में बल्लेबाज़ों के बल्ले से दनादन छक्कों की बरसात हो रही है। इस सीजन में अब तक खेले गए 41 मैचों में 729 छक्के लग चुके हैं। सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 108 छक्के लगे है। वही 25 अप्रैल को खेले गए मैच में हैदराबाद को मात देने वाली आरसीबी 90 छक्के लगा कर दूसरे नंबर पर है। लेकिन क्या आपको पता है क्रिकेट के सर्वकालीन महान सर डॉन ब्रैडमैन (the great sir don bradman) ने अपने क्रिकेट करियर में कितने छक्के लगाए है। एक दिन में तीन शतक बनाने वाले बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन के नाम शानदार रिकार्ड दर्ज है।

सचिन में खुद को देखते थे डॉन

52 इंटरनेशनल टेस्ट मैच, 99.94 का टेस्ट औसत, 12 दोहरे शतक, 20 शतक, 13 अर्धशतक, 234 फर्स्ट क्लास मैच, 95.14 का फर्स्ट क्लास औसत। हम बात कर रहे हैं दाए हाथ के दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई बैट्समैन सर डॉन ब्रैडमैन (Australian batsman Sir Don Bradman) की। सर डॉन के बारे में कहा जा सकता है कि ये सिर्फ क्रिकेट के लिए ही पैदा हुए थे जिन्होंने अपने खेल से आने वाली पीढ़ियों के लिए बेंचमार्क स्थापित किए। जिनका मैदान में उतरना ही किसी गेंदबाज के लिए दु:स्वप्न सरीखा होता था। लेकिन अपने पूरे इंटरनेशल कैरियर (international career) में डॉन ने सिर्फ 6 छक्के ही लगाए। वही अगर फर्स्ट क्लास की बात को जाए तो, इस फॉर्मेट में उन्होंने एक भी छक्का नही लगाया है। ब्रैडमैन ने 20 साल तक टेस्ट क्रिकेट खेला और 1948 में संन्यास लिया था, लेकिन उनके कई रिकॉर्ड आज भी वैसे ही बरकरार हैं जिनके पास भी कोई नही पहुंच पाया है।

हालांकि ब्रैडमैन जरूर सचिन तेंदुलकर के खेल को अपने जैसा महसूस करते थे। सचिन को खेलते हुए देख कर ब्रैडमैन का कहना था कि उन्होंने खुद को बैटिंग करते हुए कभी नहीं देखा था लेकिन, सचिन की बैटिंग देखकर उन्हें लगा था कि वह बिल्कुल उनकी तरह बैटिंग कर रहे हैं। यही बात उन्होंने अपनी पत्नी को बताई थी। सर डॉन ने तो यहां तक कहा था कि सचिन की तकनीक और उनके शॉट्स देखकर जिस तरह का एहसास उन्हें हुआ वो बिल्कुल वैसा ही था, जैसा उन्हें खुद बैटिंग करते हुए क्रीज पर होता था।

ब्रैडमैन के खौफ से इंग्लैंड ने शुरू की बॉडीलाइन गेंदबाजी

ब्रैडमैन सही मायने में क्रिकेट के डॉन थे। सर डॉन ब्रैडमैन ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का आगाज 20 नवंबर 1928 को इंग्लैंड के खिलाफ किया था। लेकिन ब्रैडमैन का टेस्ट डेब्यू बहुत शानदार और विस्फोटक नहीं था, उन्होंने पहली पारी में सिर्फ 18 रन बनाए और दूसरी पारी में केवल 1 रन बनाया। आखिर में इंग्लैंड ने यह टेस्ट मैच 675 रन से जीत लिया था। लेकिन 1930 और 40 के दशक के दौरान ब्रैडमैन वर्ल्ड क्रिकेट के मास्टर रन मशीन थे और इनके मैदान पर आते ही गेंदबाजों के अंदर घबराहट पैदा हो जाती थी। 1930 में उन्होंने एक सीरीज में उन्होंने 974 रन बनाए,  इनमें से 309 रन उन्होंने सिर्फ हेडिंग्ले टेस्ट में एक दिन में बनाए थे। इंग्लैंड के खिलाफ इस सात टेस्ट मैच की सीरीज में वह पूरी तरह से छाए रहे। 

इंग्लैंड सर डॉन ब्रैडमैन से इतना घबरा गया था कि उसने गेंदबाजी की एक प्रणाली बॉडीलाइन बॉलिंग (bodyline bowling) तैयार कर ली थी। इस बॉडी लाइन गेंदबाजी को इतिहास में क्रूर और अनुचित बताते हुए खूनी गेंदबाजी कहा गया। यह गेंदबाजी सिर्फ डॉन ब्रैडमेन को विफल करने के लिए तैयार की गई थी, लेकिन इस दौरान भी उनका औसत 56 का रहा। इंटरनेशनल क्रिकेट में ब्रैडमैन ने 6996 रन बनाए थे। टेस्ट में सर डॉन का उच्चतम स्कोर 334 रन था। वही उनका फर्स्ट क्लास करियर भी बेहद शानदार रहा। इस फॉर्मेट में ब्रैडमेन ने 28067 रन बनाए जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 452 रहा।